Emerald Tyre IPO दूसरे दिन 112 गुना हुआ सब्‍सक्राइब, जानें क्या है करेंट GMP

Emerald Tyre Manufacturers के IPO को पहले दिन की तरह दूसरे दिन यानी 6 दिसंबर को भी अच्छी बोलियां मिली. शाम 6 बजे तक कंपनी के IPO को कुल 112.03 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका है. इसमें सबसे ज्यादा बोली खुदरा निवेशकों की ओर से लगाई गई है.

Emerald Tyre Manufacturers IPO Image Credit: @Tv9

Emerald Tyre Manufacturers के IPO को प्राइमरी मार्केट में जबरदस्त सब्सक्राइब किया गया. कंपनी का IPO 5 दिसंबर को खुला था जिसमें बोली लगाने के लिए 9 दिसंबर तक का समय है. IPO को खुदरा निवेशकों से लेकर NII तक, सभी की ओर से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इसी के साथ ग्रे मार्केट में भी कंपनी के IPO अच्छी लिस्टिंग के संकेत दे रहे हैं.

कितनी लगी बोलियां?

Emerald Tyre Manufacturers के IPO को पहले दिन की तरह दूसरे दिन यानी 6 दिसंबर को भी अच्छी बोलियां मिली. शाम 6 बजे तक कंपनी के IPO को कुल 112.03 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका है. इसमें सबसे ज्यादा बोली खुदरा निवेशकों की ओर से लगाई गई है. कंपनी की ओर से कुल 34,21,200 शेयर ऑफर किए गए हैं लेकिन निवेशकों ने 38,32,86,000 शेयरों के लिए बोली लगाई है.

कैटेगरीसब्सक्राइब्ड (गुना)
QIB0.54
NII133.47
रिटेल167.45
टोटल112.51
सब्सक्रिप्शन

ग्रे मार्केट में क्या है भाव?

Emerald Tyre Manufacturers के IPO का GMP अच्छी लिस्टिंग का संकेत दे रहा है. कंपनी का IPO ग्रे मार्केट पर 75 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. यह अपने IPO प्राइस बैंड से 78.95 फीसदी की प्रीमियम यानी 170 रुपये पर लिस्ट होने के संकेत दे रहा है.

IPO की जानकारी

कंपनी के IPO में निवेशक 9 दिसंबर तक बोली लगा सकता है. IPO के जरिये Emerald Tyre का लक्ष्‍य 9.26 करोड़ रुपये जुटाने का है. IPO में 49.86 लाख फ्रेश शेयर जारी किए गए हैं जिनकी कीमत 47.37 करोड़ रुपये है. इसके अलावा 1.99 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के लिए शामिल हैं जिसकी कीमत 1.89 करोड़ रुपये है. इससे इतर IPO का अलॉटमेंट 10 दिसंबर को होगा वहीं इसकी लिस्टिंग 12 दिसंबर को NSE SME पर हो सकती है.

Disclaimer: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.