Swiggy के IPO को मिल गई हरी झंडी, निवेश के लिए पैसे रखें तैयार
फूड और ग्रोसरी डिलीवरी कंपनी स्विगी को कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी से इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) के लिए क्लियरेंस मिल गई है. स्विगी ने 30 अप्रैल को प्री-फाइलिंग रूट से अपना कॉन्फिडेंशियल डॉक्यूमेंट फाइल किया था, जिसे अभी गुप्त रखा गया है. कॉन्फिडेंशियल फाइलिंग प्रक्रिया के तहत, सेबी की मंजूरी के बाद स्विगी दो अपडेटेड ड्राफ्ट प्रॉस्पेक्टस पेश करेगी.

स्विगी से जुड़ी बड़ी खबर आ सामने रही है. सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि फूड और ग्रोसरी डिलीवरी कंपनी स्विगी को कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी से इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) के लिए क्लियरेंस मिल गई है. स्विगी ने 30 अप्रैल को प्री-फाइलिंग रूट से अपना कॉन्फिडेंशियल डॉक्यूमेंट फाइल किया था, जिसे अभी गुप्त रखा गया है. कॉन्फिडेंशियल फाइलिंग प्रक्रिया के तहत, सेबी की मंजूरी के बाद स्विगी दो अपडेटेड ड्राफ्ट प्रॉस्पेक्टस पेश करेगी. इनमें से एक रेगुलेटरी को संबोधित करेगा और दूसरा 21 दिनों में पब्लिक कमेंट के लिए होगा.
सूत्रों ने बताया कि इसके बाद ही फाइनल प्रॉस्पेक्टस फाइल किया जाएगा, और तब कंपनी आईपीओ के लिए रोडशो लॉन्च कर सकती है. स्विगी की स्थापना 2014 में हुई थी और अप्रैल में इसकी वैल्यूएशन लगभग 13 बिलियन अमेरिकी डॉलर थी. ग्लोबल स्टार्टअप डेटा प्लेटफार्म ट्रैक्सन के मुताबिक, कंपनी का वार्षिक राजस्व 31 मार्च 2023 तक 1.09 बिलियन अमेरिकी डॉलर रहा और 4700 से अधिक कर्मचारी काम कर रहे थे.
यह भी पढ़ें: माधुरी दीक्षित के बाद करण जौहर का भी आया स्विगी पर दिल, आईपीओ से पहले ही किया निवेश
अप्रैल में सूत्रों ने बताया था कि स्विगी को नए इक्विटी शेयरों और ऑफर-फॉर-सेल (ओएफएस) के जरिए 10,414 करोड़ रुपये जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिल गई है. उन्होंने बताया कि 23 अप्रैल की एक जनरल मीटिंग में एक स्पेशल रिजॉल्यूशन पास किया गया था.
सूत्रों के मुताबिक, बेंगलुरू स्थित इस कंपनी का प्लान 3,750 करोड़ रुपये की फ्रेश इक्विटी और ओएफएस के जरिए 6,664 करोड़ रुपये जुटाने का है. कंपनी प्री-आईपीओ राउंड में एंकर इन्वेस्टर्स के जरिए 750 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है.
प्री-राउंड में खूब कर रहे हैं इन्वेस्ट
स्विगी के आईपीओ प्री-राउंड में भी लोग खूब रुचि दिखा रहे हैं. इसमें कई फिल्म अभिनेता से लेकर स्पोर्ट्समैन तक शामिल हैं. जिन नामों का चर्चा है, उनमें माधुरी दीक्षित और रितेश अग्रवाल का नाम है, जिन्होंने 3 करोड़ रुपये निवेश किए हैं. इसके बाद बड़े नामों में करण जौहर, अमिताभ बच्चन, क्रिकेटर राहुल द्रविड़, जहीर खान और टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना का भी नाम शामिल है.
Latest Stories

Anthem Biosciences IPO पर आखिरी दिन टूटे निवेशक, 1900% से ज्यादा सब्सक्राइब, GMP पहुंचा ₹153

Anthem Biosciences IPO दूसरे दिन 3.48 गुना हुआ सब्सक्राइब, GMP दे रहा जोरदार मुनाफे का संकेत

इस SME IPO पर रिटेल निवेशक हुए फिदा, एक शेयर के लिए 66 लोगों ने लगाई बोली; GMP में भी उफान
