तीन IPO सब्सक्रिप्शन में तीनों कमाल; GMP में एक का धमाल, एक डांवाडोल, एक हुआ खस्ताहाल
HM Electro Mech IPO, GB Logistics IPO और CLN Energy IPO तीनों ओवर सब्सक्राइब हो चुके हैं. हालांकि, GMP के लिहाज से तीनों की स्थिति अलग-अलग है. जानते हैं किस IPO को कितना सब्सक्रिप्शन मिला है और लेटेस्ट GMP कितना है?

HM Electro Mech IPO, GB Logistics IPO और CLN Energy IPO तीनों SME कैटेगरी के IPO हैं. इनमें से CLN Energy IPO का सब्सक्रिप्शन 27 जनवरी को बंद हो गया. वहीं, HM Electro Mech IPO और GB Logistics IPO के लिए सब्सक्रिप्शन 28 जनवरी को बंद होना है. फिलहाल, तीनों IPO ओवर सब्सक्राइब हो चुके हैं. हालांकि, GMP के लिहाज से तीनों की स्थिति अलग है. GB Logistics IPO का GMP जहां धमाल मचाए हुए है, वहीं, HM Electro Mech IPO का GMP फिलहाल डांवाडोल हो रहा है और CLN Energy IPO का तो GMP में खाता भी नहीं खुला है.
अलॉटमेंट और लिस्टिंग
CLN Energy IPO के लिए शेयर का अलॉटमेंट मंगलवार 28 जनवरी को होना है. वहीं, इसकी लिस्टिंग 30 जनवरी को तय है. सके अलावा GB Logistics IPO और HM Electro Mech IPO का अलॉटमेंट 29 जनवरी व लिस्टिंग 31 जनवरी को होनी है.
आईपीओ का नाम | अलॉटमेंट डेट | लिस्टिंग लिस्टिंग डेट |
CLN Energy IPO | 28 जनवरी | 30 जनवरी |
GB Logistics IPO | 29 जनवरी | 31 जनवरी |
HM Electro Mech IPO | 29 जनवरी | 31 जनवरी |
आईपीओ साइज और प्राइस बैंड
तीनों कंपनियों में सबसे बड़ा आईपीओ CLN Energy का है. इसका प्राइस बैंड भी सबसे ज्यादा है. CLN Energy ने जहां अपने शेयर 235-250 रुपये के बीच में ऑफर किए हैं. वहीं, HM Electro Mech ने 27.74 करोड़ रुपये के आईपओ के लिए 71 से 75 रुपये के प्राइस बैंड में शेयर ऑफर किए हैं
कंपनी का नाम | IPO का साइज | प्राइस बैंड |
CLN Energy | 72.30 करोड़ रुपये | 235-250 रुपये |
GB Logistics IPO | 25.07 करोड़ रुपये | 95 से 102 रुपये |
HM Electro Mech IPO | 27.74 करोड़ रुपये | 71 से 75 रुपये |
सब्सक्रिप्शन स्टेटस
CLN Energy IPO को जहां कुल 5.42 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. वहीं, HM Electro Mech IPO को दो दिन में कुल 21.09 गुना और GB Logistics IPO 12.12 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है.
कंपनी का नाम | सब्सक्रिप्शन | जमा रकम |
CLN Energy | 5.42 | 13,907 |
HM Electro Mech IPO | 21.09 | 39,453 |
GB Logistics IPO | 12.12 | 15,711 |
कितना है लेटेस्ट GMP
तीनों कंपनियों में ग्रे मार्केट प्राइस के लिहाज से सबसे बढ़िया परफॉर्म GB Logistics IPO ने किया है. Investorgain के मुताबिक इसका लेटेस्ट ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 30 रुपये है. 102 रुपये के अपर बैंड को इश्यू प्राइस माना जाए, तो जीएमपी मिलाकर ग्रे मार्केट में इसके शेयर की डिमांड 132 रुपये तक बनी हुई है. इस तरह यह शेयर अलॉटमेंट के बाद 29.41% तक लिस्टिंग गेन दे सकता है.
कंपनी का नाम | लेटेस्ट जीएमपी | संभावित लिस्टिंग गेन |
CLN Energy | 0 | 0 |
HM Electro Mech IPO | 20 | 26.67% |
GB Logistics IPO | 30 | 29.41% |
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. Money9Live का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories

IPO के जरिए 15.27 लाख शेयर बेचने को तैयार है ये कंपनी, SEBI के पास दाखिल किया DRHP

12 फरवरी को खुलने वाले इन दो IPO को ग्रे मार्केट में नहीं मिल रहा कोई प्रीमियम, बाकी 2 के GMP में बंपर बढ़त

अगले हफ्ते मार्केट में आने वाले हैं ये 6 IPO, Hexaware Technologies सहित ये कंपनियां हैं शामिल
