14 अक्टूबर को खुलेगा Hyundai Motor का मेगा IPO, निवेश के लिए पैसे रखें तैयार
साउथ कोरिया की ऑटोमोबाइल कंपनी हुंडई की भारतीय ब्रॉन्च अपना इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लेकर आ रही है. कहा जा रहा है कि यह भारत के अब तक सबसे बड़े आईपीओ में से एक हो सकता है.

हुंडई मोटर अपनी भारतीय यूनिट हुंडई मोटर इंडिया के इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के जरिए 142 मिलियन (14.2 करोड़) शेयर बेचेगी. पीटीआई के अनुसार, शेयरों की अनुमानित कीमत 25,000 करोड़ रुपये आंकी जा रही है. हुंडई मोटर ने मंगलवार को एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि वह हुंडई मोटर इंडिया में अपने 142 मिलियन (14.2 करोड़) शेयर बेचेगी, ताकि बाद में कंपनी को शुरुआती लाभ मिल सके.
आईपीओ में ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए प्रमोटर के 14.22 करोड़ मौजूदा शेयरों की बिक्री शामिल होगी. आईपीओ इसी महीने सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हो सकता है.
कितनी बचेगी हिस्सेदारी
दक्षिण कोरियाई कार निर्माता कंपनी ने कहा कि उसके पास हुंडई मोटर इंडिया में 670 मिलियन (67 करोड़) शेयर या 82.5 फीसदी हिस्सेदारी बची रहेगी. हुंडई मोटर ने कहा कि आईपीओ प्राइस तय करने के लिए सांकेतिक सीमा अभी तक तय नहीं की गई है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, हुंडई मोटर 14 अक्टूबर को अपने आईपीओ को बड़े संस्थागत निवेशकों के सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन कर सकती है. वहीं, खुदरा और अन्य निवेशकों के लिए Hyundai Motor का IPO 15 से 17 अक्टूबर तक खुला रहेगा.
बन सकता है सबसे बड़ा आईपीओ
हुंडई मोटर इंडिया का आईपीओ संभावित रूप से भारत का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ बन सकता है.यह 2022 में जीवन बीमा निगम (LIC) की 21,000 करोड़ रुपये की लिस्टिंग को पीछे छोड़ देगा. हालांकि, प्राइस बैंड और आईपीओ की तारीख का आधिकारिक रूप से अभी ऐलान नहीं हुआ है.
हुंडई मोटर आईपीओ के रजिस्ट्रार और लीड मैनेजर
हुंडई मोटर आईपीओ के बुक-रनिंग लीड मैनेजर कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, एचएसबीसी सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स प्राइवेट लिमिटेड, जे.पी. मॉर्गन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और मॉर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी प्राइवेट लिमिटेड हैं. इस इश्यू का रजिस्ट्रार केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड है.
हुंडई मोटर का GMP
हुंडई मोटर का जीएमपी या ग्रे मार्केट प्रीमियम 280 रुपये पर है. यह दर्शाता है कि बाजार को उम्मीद है कि हुंडई मोटर के शेयर की कीमत प्रीमियम पर लिस्ट होगी. हालांकि, आईपीओ के प्राइस बैंड का ऐलान अभी नहीं हुआ है.
Latest Stories

Belrise Industries IPO को निवेशकों ने लिया हाथों हाथ, GMP ने पकड़ी रफ्तार; जानें- सब्सक्रिप्शन स्टेटस

Belrise Industries का IPO कितना दमदार? जगुआर लैंड रोवर तक खरीदती है सामान… जानें- कौन है मालिक

Borana Weaves IPO: 147 गुना तूफानी सब्सक्रिप्शन, GMP कर रहा बंपर लिस्टिंग गेन के संकेत!
