अगले हफ्ते इन आईपीओ से होगी बाजार में हलचल! Swiggy और Sagility के IPO लिस्टिंग से पहले क्या कहते हैं एक्सपर्ट
इस हफ्ते भारतीय शेयर बाजार में कई IPO आने वाले हैं! स्विगी और Sagility समेत कई कंपनियों की लिस्टिंग से निवेशकों को मिल सकता है बड़ा मौका. जानिए सभी अपडेट...

भारतीय शेयर बाजार में अगले हफ्ते काफी हलचल होने वाली है, जहां देश की प्रमुख कंपनी Zinka Logistics Solutions (BlackBuck) अपने IPO के साथ बाजार में कदम रखने जा रही हैं. वहीं Sagility India, Swiggy जैसी कंपनियों की लिस्टिंग देखने को मिलेगी. BSE के डेटा के मुताबिक, इस साल अब तक 128 कंपनियां सार्वजनिक हो चुकी हैं, जिसमें से 68 कंपनियां मुख्य बोर्ड पर लिस्ट हुई हैं.
अगले हफ्ते ओपन होंगे ये आईपीओ
Zinka Logistics Solutions, जिसे BlackBuck के नाम से भी जाना जाता है का IPO बुधवार, 13 नवंबर को खुलेगा और 18 नवंबर को बंद होगा. इसका प्राइस बैंड ₹259-273 प्रति शेयर तय किया गया है और कंपनी ₹1,114.72 करोड़ जुटाने का लक्ष्य लेकर आई है. KFin Technologies इसके रजिस्ट्रार हैं, जबकि Axis Capital, Morgan Stanley India और JM Financial बुक-रनिंग लीड मैनेजर होंगे. शेयर 21 नवंबर को BSE और NSE पर लिस्ट होंगे.
इसके अलावा, NTPC ग्रीन एनर्जी और NBFC Avanse Financial Services भी इसी महीने अपना आईपीओ बाजार में ओपन कर सकते हैं.
SME IPO में भी हलचल
छोटे और मध्यम उद्योग (SME) क्षेत्र में भी अगले हफ्ते IPO का दौर जारी रहेगा. इसमें Neelam Linens and Garments, Mangal Compusolution, Rosmerta Digital Services, और Onyx Biotech शामिल हैं. Neelam Linens and Garments का IPO 8 नवंबर से शुरू हुआ है और 12 नवंबर को बंद होगा, जबकि अन्य IPO अगले हफ्ते शुरू होंगे.
अगले हफ्ते की प्रमुख IPO लिस्टिंग्स
- Sagility India IPO: Sagility India के शेयर NSE और BSE पर मंगलवार, 12 नवंबर 2024 को लिस्ट होंगे. आज इसका आवंटन फाइनल हो सकता है.
- Swiggy IPO: फूड और ग्रॉसरी डिलीवरी कंपनी Swiggy का IPO बुधवार, 13 नवंबर 2024 को NSE और BSE पर लिस्ट होगा. इसका आवंटन सोमवार, 11 नवंबर तक फाइनल हो सकता है.
- ACME Solar Holdings IPO: ACME Solar Holdings के शेयर भी 13 नवंबर को बाजार में आएंगे. इसका आवंटन भी 11 नवंबर को तय होने की उम्मीद है.
अगले हफ्ते लिस्ट होने वाले आईपीओ पर मार्केट एक्सपर्ट की क्या है राय जाननें के लिए इस वीडियों को देखें:
Latest Stories

NSE का एक और कमाल, बना दुनिया का चौथा सबसे बड़ा IPO प्लेटफॉर्म, जानें अनलिस्टेड शेयरों में कितना दम

Anthem Biosciences IPO पर आखिरी दिन टूटे निवेशक, 1900% से ज्यादा सब्सक्राइब, GMP पहुंचा ₹153

Anthem Biosciences IPO दूसरे दिन 3.48 गुना हुआ सब्सक्राइब, GMP दे रहा जोरदार मुनाफे का संकेत
