7 अगस्त को खुल रहा इस सीमेंट कंपनी का IPO, अभी से GMP में तेजी, जानें प्राइस बैंड और कौन दिग्गज है पीछे
JSW Cement का आईपीओ 7 अगस्त को खुलने जा रहा है.कंपनी इसके जरिए निवेशकों से 3,600 करोड़ रुपये जुटाएगी. यह एक मेनबोर्ड आईपीओ है. यह इस सप्ताह का 13वां IPO है. वैश्विक अनिश्चितता के बाद भी देश में इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग का बाजार गुलजार है.
IPO of JSW Cement opens on 7 August: इन दिनों भारत में IPO (Initial Public Offering) का बाजार गुलजार है. वैश्विक अनिश्चितता और भारत-अमेरिका ट्रेड डील अधर में लटके रहने के बावजूद कंपनियां DRHP (Draft Red Herring Prospectus) फाइल कर रही है. इसी कड़ी में कोर सेक्टर की दिग्गज कंपनी JSW Cement का आईपीओ कल यानी 7 अगस्त को खुलने जा रहा है. इसके जरिए कंपनी निवेशकों से 3,600 करोड़ रुपये जुटाएगी. इसमें फ्रेश इश्यू के साथ ओएफएस (Offer For Sale) भी शामिल है.
JSW Cement IPO का कितना है प्राइस बैंड?
3,600 करोड़ रुपये के आईपीओ में 1,600 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 2,000 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल है. कंपनी के प्रमोटर 13,60,54,421 शेयर बेच रहे हैं. प्राइस बैंड की बात करें तो यह 139 रुपये से 147 रुपये हैं. 102 शेयरों का एक लॉट बनाया गया है. इसलिए रिटेल निवेशकों को कम से कम 14,994 रुपये निवेश करने होंगे.
यह भी पढ़ें: NSDL से भी बड़े IPO की होगी एंट्री, इतने रुपये में मिलेंगे 150 शेयर; जानें- कब से शुरू होगा सब्सक्रिप्शन
GMP क्या दे रहे संकेत?
कंपनी के अनलिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में 6 अगस्त 2025 की सुबह 9 बजकर 55 मिनट तक 14 रुपये पर कारोबार कर रहा था. शेयर का GMP और अपर प्राइस बैंड 141 रुपये को जोड़ें तो इसकी लिस्टिंग 161 रुपये के भाव पर हो सकती है. हालांकि यह एक अनुमान है. जरूरी नहीं कि ऐसा होता दिखे. अगर ऐसा होता है, तो यह 9.5 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ लिस्ट होगा.
किसके लिए कितना है रिजर्व?
निवेशक श्रेणी | आवंटित शेयर (Shares Offered) |
---|---|
क्वालिफाइड संस्थागत निवेशक | 50% तक |
रिटेल निवेशक | 35% |
गैर‑संस्थागत संस्थागत निवेशक | 15% |
इन पैसों का क्या करेगी कंपनी?
कहां खर्च होगा पैसा | खर्च होने वाली रकम (करोड़ में) |
---|---|
नागौर, राजस्थान में एक नई सीमेंट यूनिट की स्थापना के लिए | 800 |
कंपनी द्वारा ली गई कुछ वर्तमान बकाया उधारी का पूर्व‑भुगतान या पूर्ण/आंशिक पुनर्भुगतान | 520 |
सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य (General Corporate Purposes) | 2280 |
क्या करती है JSW Cement?
JSW Cement, जो 2009 में विजयनगर (कर्नाटक) से शुरू हुई, अब भारत की प्रमुख ग्रीन सीमेंट निर्माता है. मौजूदा वक्त में इसकी ग्राइंडिंग क्षमता 20.6 MTPA है. कंपनी JSW Steel से ब्लास्ट फर्नेस स्लैग लेती है और JSW Energy से ऊर्जा, जिससे ऑपरेटिंग कॉस्ट घटती है और लाभ बढ़ता है. अब यह राजस्थान, मध्य प्रदेश, पंजाब, उत्तर प्रदेश और ओडिशा में विस्तार कर अपनी ग्राइंडिंग क्षमता को लगभग 40.85 MTPA तक बढ़ाने की योजना बना रही है.
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
यह भी पढ़ें: NSDL IPO से NSE को मिला 6400% मुनाफा, 59 करोड़ से बना ₹3800 करोड़, PSU बैंकों की भी निकली लॉटरी