बाजार में दस्तक देने के लिए तैयार Lenskart, दमदार सब्सक्रिप्शन के बाद अर्श से फर्श पर पहुंचा GMP
आईवेयर कंपनी लेंसकार्ट सॉल्यूशंस लिमिटेड के शेयर आज, 10 नवंबर 2025 को शेयर बाजार में लिस्ट हो रहे हैं. कंपनी ने 382-402 रुपये के प्राइस बैंड से 7278 करोड़ रुपये जुटाए थे. शेयरों के इश्यू प्राइस से लगभग 2.5 फीसदी प्रीमियम पर 412 रुपये पर लिस्ट होने का अनुमान है. आईपीओ 28 गुना सब्सक्राइब हुआ था.
Lenskart IPO Listing Today: आईवेयर कंपनी लेंसकार्ट सॉल्यूशंस लिमिटेड के शेयर आज यानी 10 नवंबर 2025 को भारत के शेयर बाजार में लिस्ट हो रहे हैं. कंपनी के आईपीओ को सब्सक्रिप्शन के दौरान निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. सोमवार 10 नवंबर 2025 से लेंसकार्ट सॉल्यूशंस लिमिटेड के इक्विटी शेयर ‘B’ ग्रुप में लिस्ट होकर ट्रेडिंग शुरू करेगी.
लेंसकार्ट आईपीओ प्राइस बैंड 382 से 402 रुपये प्रति शेयर था. कंपनी ने पब्लिक इश्यू से 7278.02 करोड़ रुपये जुटाए जिसमें 2150 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 5128.02 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल शामिल था.
Lenskart IPO GMP
ग्रे मार्केट में लेंसकार्ट शेयरों का ट्रेंड कमजोर दिख रहा है. 10 नवंबर की सुबह 5 बजकर 55 मिनट पर लेंसकार्ट आईपीओ का जीएमपी गिरकर 10 रुपये प्रति शेयर पर आ गया है. इससे पता चलता है कि ग्रे मार्केट में शेयर अपने इश्यू प्राइस से 10 रुपये ऊपर ट्रेड कर रहे हैं. हालांकि इसमें बदलाव संभव है.
Lenskart IPO लिस्टिंग प्राइस
लेंसकार्ट आईपीओ जीएमपी आज के हिसाब से अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 412 रुपये प्रति शेयर हो सकता है. यह इश्यू प्राइस 402 रुपये से करीब 2.5 प्रतिशत प्रीमियम पर है. यानी एक लॉट पर निवेशकों को 370 रुपये का मुनाफा हो सकता है. एक्सपर्ट का मानना है कि बाजार में हाईप के बावजूद लेंसकार्ट आईपीओ ज्यादा वैल्यूएशन पर लग रहा है. पहले ग्रे मार्केट में 25 फीसदी से अधिक लिस्टिंग गेन का अनुमान था लेकिन अब जीएमपी तेजी से गिर गया है.
यह भी पढ़ें: Lenskart IPO पर Ambit Capital की चेतावनी. लिस्टिंग से पहले दी Sell रेटिंग, GMP 80% टूटा, जानें पूरा गणित
कितना हुआ सब्सक्रिप्शन?
लेंसकार्ट का IPO निवेशकों के बीच बहुत लोकप्रिय रहा. इसे 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के बिड्स मिले और यह 28 गुना सब्सक्राइब हुआ. इंस्टिट्यूशनल निवेशकों ने तो इसे 40 गुना से अधिक तक सब्सक्राइब किया. फिर भी, कई एनालिस्ट इसे महंगा सौदा मान रहे हैं. कंपनी का IPO 382–402 रुपये के प्राइस बैंड में था और इससे 7,278 करोड़ रुपये जुटाए गए.
ये हैं लीड मैनेजर-रजिस्ट्रार
एक्सिस कैपिटल, कोटक महिंद्रा फाइनेंशियल, मॉर्गन स्टेनली इंडिया, एवेंडस कैपिटल, सिटीग्रुप ग्लोबल और इंटेंसिव फिस्कल बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं जबकि एमयूएफजी इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड रजिस्ट्रार है.
डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.