Malpani Pipes IPO: लिस्टिंग से पहले नीचे लुढ़का GMP, मामूली फायदे के संकेत; आज अलॉटमेंट, ऐसे देखें स्टेटस
Malpani Pipes and Fittings IPO में अगर आपने दांव लगया था और जानना चाहते हैं कि आपको शेयर मिले या नहीं तो बीएसई समेत रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. ग्रे मार्केट में इसका प्रदर्शन कैसा है जानिए पूरी डिटेल.

Malpani Pipes and Fittings IPO Allotment: मालपानी पाइप्स एंड फिटिंग्स आईपीओ का आज यानी 3 फरवरी को अलॉटमेंट है. अगर आपने में इसमें दांव लगा रखा है तो आपको शेयर मिले या नहीं आप अपना अलॉटमेंट स्टेटस आईपीओ के रजिस्ट्रार बिगशेयर सर्विसेज प्रा. लि. के पोर्टल पर चेक कर सकते हैं. इसके अलावा BSE की आधिकारिक वेबसाइट पर भी देख सकते हैं. यह आईपीओ 4 फरवरी को मार्केट में डेब्यू करेगा. अगर इसके ग्रे मार्केट प्रीमियम पर नजर डालें तो अनलिस्टेड मार्केट में इसका GMP घट गया है. यह आईपीओ 29 जनवरी से 31 जनवरी तक बोली के लिए खुलेगा.
रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर कैसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस?
- अलॉटमेंट स्टेटस देखने के लिए बिगशेयर की आधिकारिक वेबसाइट https://ipo.bigshareonline.com/ipo_status.html पर जाएं.
- “मलपानी पाइप्स आईपीओ” चुनें.
- अपना पैन नंबर, बेनेफिशियरी आईडी, या एप्लिकेशन नंबर डालें.
- अब “सर्च” पर क्लिक करें, इससे आपको स्टेटस दिखने लगेगा.
BSE पर कैसे देखें स्टेस?
- आपको मालपानी पाइप्स के शेयर मिले या नहीं इसे देखने के लिए बीएसई की आधिकारिक वेबसाइट https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाएं.
- ‘इश्यू टाइप’ में ‘इक्विटी’ चुनें.
- ‘इश्यू नेम’ में मलपानी पाइप्स चुनें.
- अपना पैन या एप्लिकेशन नंबर डालें.
- ‘मैं रोबोट नहीं हूँ’ पर क्लिक करें और फिर ‘सबमिट’ बटन दबाएं.
- ऐसा करते ही स्क्रीन पर आपको अलॉटमेंट स्टेटस दिखने लगेगा.
मलपानी पाइप्स आईपीओ का GMP
इंवेस्टरगेन के अनुसार मालपानी पाइप्स एसएमई आईपीओ का जीएमपी 3 फरवरी 2025 की सुबह 11:12 बजे तक ₹2 दर्ज किया गया है. ऐसे में ये अपने प्राइस बैंड 90 रुपये के मुकाबले ₹92 पर लिस्ट हो सकता है. इसमें महज 2.22% का मामूली फायदा हो सकता है. इस आईपीओ के जीएमपी में गिरावट देखने को मिली है. 1 फरवरी को इस आईपीओ का GMP 7 रुपये था, लेकिन बाद में ये गिरकर 2 रुपये पर पहुंच गया.
यह भी पढ़ें: बजट 2025 के बाद गोली की रफ्तार से भाग रहें ये Agri स्टॉक्स, 5% से ज्यादा उछले शेयर
IPO से जुड़ी जरूरी डिटेल
- जिन निवेशकों को मालपानी पाइप्स के शेयर मिले हैं वो उनके डीमैट अकाउंट में आज क्रेडिट हो जाएगा.
- जो लोग शेयर नहीं पाए हैं, उनकी रिफंड प्रोसेस भी आज से शुरू हो जाएगी.
- शेयर 4 फरवरी को BSE SME पर लिस्ट होंगे.
कितना हुआ था सब्सक्राइब?
मालपानी पाइप्स के आईपीओ को आखिरी दिन तक146.93 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. 31 जनवरी, 2025 तक इसे रिटेल कैटेगरी में 113.35 गुना, QIB में 58.49 गुना और NII श्रेणी में 343.13 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें.
Latest Stories

HDB Financial Services की लिस्टिंग आज, GMP में आया उछाल, जानें कितना मिल सकता है रिटर्न?

Adcounty Media vs Neetu Yoshi IPO: सब्सक्रिप्शन की बारिश के बीच GMP हुआ रॉकेट, लिस्टिंग इस दिन

Shadowfax का IPO धमाका! गुपचुप दाखिल किया ₹2,500 करोड़ का DRHP, 3 और कंपनियां भी लाइन में
