Nisus Finance Services IPO को पहले ही दिन मिली उम्‍मीद से ज्‍यादा बोलियां, GMP दे रहा मुनाफे का संकेत

निसस फाइनेंस सर्विसेज 4 दिसंबर से खुल चुका है, जो 6 दिसंबर तक खुला रहेगा. पहले ही दिन इस आईपीओ को निवेशकों से अच्‍छी प्रतिक्रिया मिली है, जीएमपी भी स्‍ट्रॉन्‍ग लिस्टिंग की ओर इशारा कर रहा है.

Nisus Finance Services IPO लिस्टिंग Image Credit: @Tv9

निसस फाइनेंस सर्विसेज को आईपीओ बोली के लिए 4 दिसंबर को खुला था, इसे पहले ही दिन निवेशकों से जबरदस्‍त रिस्‍पॉन्‍स मिला. यही वजह है कि यह कई श्रेणियों में 2.92 गुना ज्‍यादा सब्सक्राइब हुआ. कंपनी का लक्ष्‍य 63.46 लाख इक्विटी शेयरों के जरिए 114.24 करोड़ रुपये जुटाना है. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 170-180 रुपये प्रति शेयर तय किया है.

बीएसई के डेटा के अनुसार, बुधवार यानी 4 दिसंबर को 45.56 लाख शेयरों के मुकाबले 1.32 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए बोलियां मिली, इसके लिए 10,487 आवेदन मिलें. खुदरा निवेशकों ने अपने आवंटित कोटे से 3.75 गुना बोली लगाई, जबकि योग्य संस्थागत खरीदारों ने 2.89 गुना और गैर-संस्थागत निवेशकों के कोटे में यह आईपीओ 1.6 गुना सब्सक्राइब हुआ. जबकि कर्मचारियों ने अपने आरक्षित हिस्से का सिर्फ 10 प्रतिशत शेयर ही सब्‍सक्राइब किया.

एंकर निवेशकों से कितनी जुटाई रकम?

आईपीओ खुलने से एक दिन पहले यानी 3 दिसंबर को निसस फाइनेंस सर्विसेज ने अपने अपनर प्राइस बैंड पर एंकर बुक के जरिए 32.21 करोड़ रुपये जुटाए. संस्थागत निवेशकों ने एंकर बुक में दिलचस्‍पी दिखाई, इनमें नेगेन अनडिस्कवर्ड वैल्यू फंड, अल्फा अल्टरनेटिव्स, अर्थ एआईएफ, एनएवी कैपिटल, नेक्सस इक्विटी ग्रोथ फंड, सेंट कैपिटल फंड और गैलेक्सी नोबल ग्लोबल ऑपर्च्युनिटीज फंड आदि शामिल हैं.

GMP का क्‍या है हाल?

निसस फाइनेंस सर्विसेज आईपीओ ग्रे मार्केट में बेहतर प्रदर्शन कर रहा है. जानकारों के मुताबिक इसका वर्तमान जीएमपी मुनाफे का संकेत दे रहा है. इंवेस्‍टरगेन के अनुसार 5 दिसंबर की सुबह 5:03 बजे तक इसका जीएमपी 55 रुपये दर्ज किया गया, जबकि इसका प्राइस बैंड 180 रुपये है. इसके 235 रुपये पर लिस्‍ट होने की उम्‍मीद है. ऐसे में इसमें 30.56% का लिस्टिंग गेन मिल सकता है.

क्‍या है कंपनी की योजना?

निसस फाइनेंस सर्विसेज आईपीओ के जरिए जुटाई गई रकम का उपयोग भारत, दुबई और गिफ्ट सिटी स्थित फंडों के लिए धन जुटाने और अपनी लोन बुक बढ़ाने के लिए सहयोगी कंपनी निसस फिनकॉर्प में और निवेश की योजना बना रही है. बता दें इस आईपीओ को 6 दिसंबर तक सब्‍सक्राइब किया जा सकेगा, जबकि बीएसई में इसकी लिस्टिंग 11 दिसंबर को होेने की उम्‍मीद है.

यह भी पढ़ें: Emerald Tyre Manufacturers IPO: GMP दे रहा बंपर लिस्टिंग के संकेत, निवेश करने से पहले जानें सब कुछ

Disclaimer: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.