NSDL की ट्रेडिंग पर अनलिस्‍टेड मार्केट में रोक ! शेयरों पर 6 महीने का लॉक इन, IPO से पहले कंपनी का बड़ा कदम

नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) का IPO जल्‍द ही बाजार में उतरने वाला है, लेकिन इससे पहले ही कंपनी ने अहम घोषणा की है, जिसमें उसने प्री-IPO शेयरों पर लॉक इन लगाने का ऐलान किया है. इसके लिए शेयरहोल्‍डर्स को खत भी भेजा गया है, तो इसका शेयरधारकों पर क्‍या पड़़ेगा असर, जानें डिटेल.

NSDL Pre-IPO Shares Locked Image Credit: money9

NSDL IPO: नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) जल्द ही अपना इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) बाजार में लाने वाला है, लेकिन इससे पहले ही कंपनी ने एक बड़ा ऐलान किया है. कंपनी ने 18 जुलाई से प्री-IPO इक्विटी शेयर के लॉक-इन की घोषणा की है. इसका मतलब है कि स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टिंग के छह महीने बाद तक अनलिस्टेड कैटेगरी में कोई भी ऑफ-मार्केट खरीद-बिक्री यानी लेनदेन नहीं कर सकेंगे. NSDL ने यह कदम रेगुलेटरी नियमों को ध्‍यान में रखते हुए उठाया है.

एनडीटीवी प्रॉफिट की रिपोर्ट के मुताबिक NSDL ने अपने शेयरहोल्डर्स को भेजे एक आधिकारिक पत्र में कहा है कि कंपनी के इक्विटी शेयर बिना किसी नियंत्रण के स्वतंत्र होने चाहिए. ऐसे में सभी प्री-IPO इक्विटी शेयर कैपिटल लिस्टिंग की तारीख से छह महीने तक या नियामक की ओर से निर्धारित अवधि तक लॉक-इन रहेंगे. इस निर्देश को लागू करने के लिए NSDL ने दोनों डिपॉजिटरीज़ NSDL और CDSL को अपने इक्विटी शेयरों के इंटरनेशनल सिक्योरिटीज आइडेंटिफिकेशन नंबर (ISIN) को शुक्रवार से फ्रीज करने का निर्देश दिया है.

लॉक इन से क्‍या पड़ेगा असर?

ISIN फ्रीज के चलते लिस्टिंग की तारीख तक अनलिस्टेड सिक्योरिटीज कैटेगरी में सभी ऑफ-मार्केट ट्रांजैक्शन पूरी तरह रुक जाएंगे. NSDL ने शेयरहोल्डर्स से इस लॉक-इन अवधि के दौरान अपने शेयरों को गिरवी न रखने की अपील की है, ताकि IPO प्रक्रिया ठीक से और नियमों के अनुरूप हो सके. यह लॉक-इन प्री-IPO शेयर कैपिटल के पूरे हिस्से पर लागू होगा, जिसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत बिक्री न होने वाले शेयर भी शामिल हैं. इसमें महज IPO के तहत ट्रांसफर होने वाले इक्विटी शेयरों को इस लॉक-इन से छूट दी गई है. लॉक-इन पीरियड बाजार में स्थिरता लाने और शेयरहोल्डर्स का भरोसा बढ़ाने में मदद करेगी.

यह भी पढ़ें: 1 रुपये से कम का ये पेनी स्‍टॉक BSE से होगा डीलिस्‍ट, प्रमोटर्स लेंगे पूरा कंट्रोल, पब्लिक से खरीदेंगे 9157988 शेयर

अनलिस्‍टेड मार्केट में क्‍या है NSDL का हाल?

अनलिस्‍टेड मार्केट में NSDL के शेयरों की काफी चर्चा है. बीते 6 महीने में ये 1025 फीसदी रिटर्न दे चुका है, हालांकि 18 जुलाई को इसके शेयरों में गिरावट दर्ज की गई. ये 6 फीसदी से ज्‍यादा गिरकर 1025 रुपये पर ट्रेड करता नजर आया.

NSDL क्‍या करती है काम?

NSDL भारत के पूंजी बाजार के बुनियादी ढांचे में एक अहम भूमिका निभाती है. यह कंपनी डिपॉजिटरी सर्विसेज देती है, जो शेयरों और दूसरी सिक्योरिटीज को इलेक्ट्रॉनिक रूप में सुरक्षित रखने और उनके लेनदेन को आसान बनाने का काम करती है. नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) ने वित्त वर्ष 2025 यानी मार्च तक कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 24.57% का इजाफा दर्ज किया है, जिससे ये ₹275 करोड़ (FY24) से बढ़कर ₹343 करोड़ हो गया है. इसके साथ ही, कंपनी की वार्षिक आय में 12.41% की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जो ₹1,535 करोड़ तक पहुंच गई है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.