Patel Retail IPO: 95.7 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ मचाई धूम, GMP हिट, आज अलॉटमेंट, ऐसे चेक करें शेयर मिले या नहीं
पटेल रिटेल लिमिटेड आईपीओ को सब्सक्रिप्शन के दौरान निवेशकों से अच्छा रिस्पांस मिला. अनलिस्टेड मार्केट में भी इसका GMP बेहतर प्रदर्शन कर रहा है. 22 अगस्त को इसके शेयरों का अलॉटमेंट है, अगर आपने इसमें दांव लगाया है और जानना चाहते हैं कि शेयर मिले या नहीं ऐसे चेक करें स्टेटस.

Patel Retail IPO allotment: पटेल रिटेल लिमिटेड IPO का निवेशकों के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिला. यही वजह है कि सब्सक्रिप्शन के दौरान लोगों ने इसमें जमकर बोलियां लगाईं. BSE के आंकड़ों के अनुसार ये 95.7 गुना सब्सक्राइब किया गया. वहीं अनलिस्टेड मार्केट में इसका GMP भी बेहतर प्रदशर्न कर रहा है, जिससे मुनाफे के संकेत मिल रहे हैं. अगर आपने भी इसमें दांव लगाया है और जानना चाहते हैं कि आपको इसके शेयर मिले या नहीं तो आज यानी 22 अगस्त को Patel Retail IPO का अलॉटमेंट फाइनल हो रहा है. आप आईपीओ के रजिस्ट्रार और BSE की वेबसाइट पर स्टेटस चेक कर सकते हैं.
कैसे देखे अलॉटमेंट स्टेटस?
- अलॉटमेंट स्टेटस देखने के लिए रजिस्ट्रार बिगशेयर सर्विसेज की वेबसाइट पर जा सकते हैं.
- इसके लिए https://ipo.bigshareonline.com/ipo_status.html पर जाएं.
- ड्रॉपडाउन मेन्यू से “पटेल रिटेल IPO” चुनें.
- अपने PAN नंबर, बेनिफिशियरी ID, या एप्लिकेशन नंबर/CAF नंबर में से किसी एक को डालें.
- “Search” बटन पर क्लिक करें और स्क्रीन पर अलॉटमेंट स्टेटस देखें.
- आप BSE और NSE पर भी अलॉटमेंट चेक कर सकते हैं.
- इसके लिए BSE की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx या एनएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- यहां ‘Issue Type’ में ‘Equity’ चुनें.
- ड्रॉपडाउन लिस्ट से ‘पटेल रिटेल IPO’ सिलेक्ट करें.
- अपना एप्लिकेशन नंबर या PAN नंबर डालें और सर्च करें.
- यूजरनेम, पासवर्ड, और कैप्चा कोड डालकर लॉगिन करें.
- नई स्क्रीन पर आपका IPO अलॉटमेंट स्टेटस दिखाई देगा.
GMP भर रहा उड़ान
इंवेस्टरगेन के अनुसार Patel Retail IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी GMP 22 अगस्त 2025 को सुबह 7:30 बजे ₹50 दर्ज किया गया. ये अपने प्राइस बैंड 255 रुपये के मुकाबले ₹305 पर लिस्ट हो सकता है. इसमें प्रति शेयर 19.61% का फायदा हो सकता है.
यह भी पढ़ें: इस डिफेंस कंपनी को BEL से मिला 45 करोड़ का मेगा ऑर्डर, जर्मनी के साथ भी हुई नई डील, शेयर पर रखें नजर
IPO से जुड़ी डिटेल
- पटेल रिटेल IPO का अलॉटमेंट 22 अगस्त को है.
- जिन निवेशकों को शेयर अलॉट हुए हैं, उनके डीमैट अकाउंट में 25 अगस्त को शेयर क्रेडिट हो जाएंगे.
- पटेल रिटेल के शेयर 26 अगस्त को BSE और NSE पर लिस्ट होंगे.
Latest Stories

Anondita Medicare IPO: 65 रुपये पहुंचा GMP, पहले दिन ही भर गया इश्यू; जानें आपके पास कब तक है मौका

Anlon Healthcare IPO 26 अगस्त को देगा दस्तक, निवेश से पहले देखें ये अहम जानकारी; जानें कैसा है कंपनी का फाइनेंस

Mangal Electrical IPO को मिला 9.46 गुना सब्सक्रिप्शन, GMP ने पकड़ी नीचे की राह, एक्सपर्ट ने कही ये बात
