Patel Retail IPO: 95.7 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ मचाई धूम, GMP हिट, आज अलॉटमेंट, ऐसे चेक करें शेयर मिले या नहीं

पटेल रिटेल लिमिटेड आईपीओ को सब्‍सक्रिप्‍शन के दौरान निवेशकों से अच्‍छा रिस्‍पांस मिला. अनलिस्‍टेड मार्केट में भी इसका GMP बेहतर प्रदर्शन कर रहा है. 22 अगस्‍त को इसके शेयरों का अलॉटमेंट है, अगर आपने इसमें दांव लगाया है और जानना चाहते हैं कि शेयर मिले या नहीं ऐसे चेक करें स्‍टेटस.

Patel Retail IPO का 22 अगस्‍त को है अलॉटमेंट Image Credit: money9

Patel Retail IPO allotment: पटेल रिटेल लिमिटेड IPO का निवेशकों के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिला. यही वजह है कि सब्‍सक्रिप्‍शन के दौरान लोगों ने इसमें जमकर बोलियां लगाईं. BSE के आंकड़ों के अनुसार ये 95.7 गुना सब्सक्राइब किया गया. वहीं अनलिस्‍टेड मार्केट में इसका GMP भी बेहतर प्रदशर्न कर रहा है, जिससे मुनाफे के संकेत मिल रहे हैं. अगर आपने भी इसमें दांव लगाया है और जानना चाहते हैं कि आपको इसके शेयर मिले या नहीं तो आज यानी 22 अगस्‍त को Patel Retail IPO का अलॉटमेंट फाइनल हो रहा है. आप आईपीओ के रजिस्‍ट्रार और BSE की वेबसाइट पर स्‍टेटस चेक कर सकते हैं.

कैसे देखे अलॉटमेंट स्‍टेटस?

GMP भर रहा उड़ान

इंवेस्‍टरगेन के अनुसार Patel Retail IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी GMP 22 अगस्त 2025 को सुबह 7:30 बजे ₹50 दर्ज किया गया. ये अपने प्राइस बैंड 255 रुपये के मुकाबले ₹305 पर लिस्‍ट हो सकता है. इसमें प्रति शेयर 19.61% का फायदा हो सकता है.

यह भी पढ़ें: इस डिफेंस कंपनी को BEL से मिला 45 करोड़ का मेगा ऑर्डर, जर्मनी के साथ भी हुई नई डील, शेयर पर रखें नजर

IPO से जुड़ी डिटेल