₹3820 करोड़ के IPO के साथ शेयर बाजार में उतरने जा रही है Physicswallah, जानें कब खुलेगा सब्सक्रिप्शन

भारत की प्रसिद्ध ऑनलाइन एजुकेशन कंपनी फिजिक्सवाला (Physicswallah) अब शेयर बाजार में एंट्री करने जा रही है. कंपनी करीब 3820 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है, जिसमें नए शेयरों की जारी के साथ फाउंडर अलख पांडे और प्रतीक बूभ अपनी हिस्सेदारी का कुछ हिस्सा बेचेंगे.

एडटेक कंपनी Physicswallah लाने जा रही IPO Image Credit: Money9 Live

भारत की जानी-मानी ऑनलाइन एजुकेशन कंपनी फिजिक्सवाला (Physicswallah Ltd.) अब शेयर बाजार में उतरने की तैयारी में है. कंपनी जल्द ही अपना आईपीओ (Initial Public Offering) लॉन्च कर सकती है, जिससे करीब 3820 करोड़ रुपये (431 मिलियन डॉलर) जुटाने की योजना है. यह कदम भारत के तेजी से बढ़ते आईपीओ मार्केट में एक और बड़ी एंट्री साबित हो सकता है.

IPO से जुटेंगे 3820 करोड़ रुपये

ET की रिपोर्ट के मुताबिक, इस आईपीओ में 3100 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि करीब 720 करोड़ रुपये के शेयर कंपनी के संस्थापक, अलख पांडे और प्रतीक बूभ की ओर से सेकेंडरी सेल के रूप में बेचे जाएंगे. कंपनी के ड्राफ्ट प्रॉस्पेक्टस के अनुसार, इस पर अभी अंतिम फैसला नहीं हुआ है और आने वाले हफ्तों में ऑफर लॉन्च हो सकता है.

फिजिक्सवाला के दोनों संस्थापक कंपनी में 40.35 फीसदी हिस्सेदारी रखते हैं, जबकि WestBridge Capital LLP के पास 6.41 फीसदी और Hornbill Capital Partner के पास 4.42 फीसदी हिस्सेदारी है. इन निवेशकों ने कंपनी को शुरुआती दौर से ही समर्थन दिया है.

यह भी पढ़ें: Bata India-Jindal Saw समेत ये 4 दिग्गज शेयर आ गए ओवरसोल्ड जोन में! मिल सकता है सस्ते में खरीदने का मौका

मार्केट में बढ़ती उम्मीदें

फिजिक्सवाला की एंट्री उस वक्त हो रही है जब भारत का आईपीओ बाजार तेजी पर है. इस साल अब तक लगभग 16 अरब डॉलर की नई लिस्टिंग हो चुकी हैं, और उम्मीद की जा रही है कि 2025 में यह आंकड़ा पिछले साल के 21 अरब डॉलर के रिकॉर्ड को भी पार कर सकता है. इस आईपीओ के लिए Kotak Mahindra Capital, Axis Bank, JPMorgan Chase और Goldman Sachs जैसी बड़ी वित्तीय संस्थाएं एडवाइजर की भूमिका निभा रही हैं.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.