मुनाफे का मौका, दिवाली से पहले बाजार में होगी IPO की आतिशबाजी, सितंबर में रिकॉर्ड 41 DRHP हुए फाइल
शेयर बाजार में इन दिनों आईपीओ का जलवा है. शेयर मार्केट के इतिहास में सितंबर में आईपीओ के लिए रिकॉर्ड 41 DRHP फाइल हुए हैं. इनमें से 15 तो 30 सितंबर को किए गए. कंपनियां बाजार में चल रहे बुल रश का फायदा उठाने के लिए अक्टूबर-नवंबर में आईपीओ की झड़ी लगा सकती हैं. निवेशकों के लिए भी आईपीओ कमाई बंपर मौका देंगे.
IPO के जरिये पैसा बनाने वालों के लिए इस बार दिवाली धमाकेदार साबित हो सकती है. शेयर बाजार में दिवाली से पहले दर्जनों कंपनियों की लिस्टिंग होनी है. सितंबर में कुल 41 कंपनियों ने बाजार में लिस्टिंग के लिए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रोस्पेक्टस (DRHP) फाइल किए हैं. इनमें से 15 कंपनियों ने तो महीने के आखिरी दिन 30 सितंबर को DRHP फाइल किया है. इस साल अब तक 62 कंपनियों ने आईपीओ के जरिये 64,485 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम जुटाई है. 2023 में 57 कंपनियों ने करीब 49,436 करोड़ रुपये जुटाए थे. आईपीओ को निवेशकों की तरफ से मिल रही जबरदस्त प्रतिक्रिया को देखते हुए माना जा रहा है कि अक्टूबर और नवंबर में आईपीओ की झड़ी लग सकती है, क्योंकि कंपनियों बाजार से रिकॉर्ड धन जुटाने की उम्मीद में हैं.
15 कंपनियों ने क्यों की फाइलिंग
बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास 30 सितंबर को 15 कंपनियों ने DRHP फाइल किया. एक साथ इतनी कंपनियों की तरफ से फाइलिंग की वजह 31 मार्च, 2024 को खत्म तिमाही की ऑडिट 30 सितंबर तक ही मान्य हैं. इससे पहले एक ही महीने में सबसे ज्यादा डीआरएचपी दाखिल किए जाने का रिकॉर्ड सितंबर 2010 में बना था. तब 34 कंपनियों ने फाइलिंग की थी. इसी तरह अगस्त 2021 में 27, सितंबर 2007 में 26 , मार्च 2010 और सितंबर 2021 में 22-22 कंपनियों ने आईपीओ के लिए फाइलिंग की थी.
आईपीओ को लेकर बाजार का रुझान
कंपनियां जहां बाजार को मिल रहे घरेलू और विदेशी निवेशकों के मजबूत समर्थन का फायदा उठाने के लिए आईपीओ लाने में जुटी हैं. वहीं, एक के बाद एक आईपीओ की जबरदस्त लिस्टिंग को देखते हुए, तमाम निवेशक आईपीओ में पैसा लगाकर अच्छा मुनाफा वसूलना चाहते हैं. मोटे तौर पर बाजारों में फंड का मजबूत प्रवाह बना हुआ है. इसके चलते शेयर बाजार में निवेशक आक्रामक तरीके से निवेश कर रहे हैं.
30 सितंबर को इन कंपनियों ने की फाइलिंग
30 सितंबर को DRHP फाइल करने वाली कंपनियों में संभ्भव स्टील ट्यूब्स, जारो इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, विनी कॉर्पोरेशन, स्कोडा ट्यूब्स, देव एक्सेलेरेटर, ग्लोब सिविल प्रोजेक्ट्स, अजाक्स इंजीनियरिंग, राही इंफ्राटेक, वीएमएस टीएमटी, प्रोस्टारम इंफो सिस्टम्स, ऑल टाइम प्लास्टिक्स, विक्रान इंजीनियरिंग, वरिंदरा कंस्ट्रक्शन और आदित्य इन्फोटेक शामिल हैं.
अब तक 120 कंपनियों की DRHP फाइलिंग
इस साल सितंबर तक कुल 120 कंपनियों ने डीआरएचपी फाइल किए हैं, जबकि 2023 में 112, 2022 में 89 और 2021 में 126 कंपनियों ने आईपीओ के लिए DRHP फाइलिंग की थी. कंपनियों का यह रुख बताता है कि भारत के पूंजी बाजार में अच्छी तरलता बनी हुई है.
फिलहाल निवेश के लिए खुले हैं ये आईपीओ
कंपनी का नाम | प्राइस रेंज | ओपनिंग डेट | क्लोजिंग डेट | इश्यू साइज |
सुबम पेपर्स लिमिटेड | 144-152 | 30-09-2024 | 03-10-2024 | 93.70 Cr |
पैरामाउंट डाई टेक | 111-117 | 30-09-2024 | 03-10-2024 | 28.43 Cr |
नियोपॉलिटन पिज्जा | 20 | 30-09-2024 | 04-10-2024 | 12.00 Cr |