Sacheerome IPO: सोमवार को होगी लिस्टिंग, 312.94 गुना मिला था सब्सक्रिप्शन; जानें क्या है GMP का हाल

Sacheerome IPO की 16 जून को NSE और BSE पर लिस्टिंग होगी. 61.62 करोड़ रुपये के इस SME IPO को 312.94 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. कंपनी फ्रेगरेंस और फ्लेवर प्रोडक्ट्स बनाती है और B2B FMCG क्लाइंट्स को सप्लाई करती है. IPO का प्राइस 102 रुपये था.

सचीरोम आईपीओ Image Credit: money9live.com

Sacheerome IPO Listing: फ्रेगरेंस और फ्लेवर बनाने वाली कंपनी Sacheerome सोमवार, 16 जून को शेयर बाजार में लिस्ट होने जा रही है. इसके शेयर BSE और NSE, दोनों एक्सचेंजों पर लिस्ट होंगे. 9 जून से 11 जून के बीच खुले SME IPO को जबरदस्त सब्सक्रिप्शन मिला था. इसका अलॉटमेंट 12 जून को फाइनल हुआ है. निवेशकों ने इस IPO में जबरदस्त दिलचस्पी दिखाई है. अब सवाल है कि इसका GMP फिलहाल कैसा है. तो चलिए आपको बताते हैं.

कितना हुआ था सब्सक्रिप्शन

Sacheerome IPO को निवेशकों ने भरपूर समर्थन दिया. 61.62 करोड़ रुपये के इस NSE SME IPO के लिए 40,18,800 शेयरों के मुकाबले 1,25,76,46,800 शेयरों की बोलियां आईं. खुदरा निवेशक कटेगरी में यह 180.28 गुना, NII श्रेणी में 808.56 गुना और QIB श्रेणी में 173.15 गुना सब्सक्राइब हुआ. Sacheerome के शेयर सोमवार, 16 जून को लिस्ट होंगे.

IPO डिटेल्स

Sacheerome का यह IPO 61.62 करोड़ रुपये का बुक बिल्डिंग इश्यू है, जिसमें 60.41 लाख नए शेयर जारी किए गए हैं. इसका प्राइस 102 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था. आवेदन के लिए न्यूनतम लॉट साइज 1,200 शेयर था, जिसकी खुदरा निवेशकों के लिए न्यूनतम निवेश राशि 1,22,400 रुपये थी. यह IPO 9 जून, 2025 को खुला और 11 जून, 2025 को बंद हुआ. यह NSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होगा.

GMP का हाल

Sacheerome SME IPO के GMP में फिलहाल थोड़ी गिरावट देखने को मिली है. Investorgain.com के अनुसार, इसका GMP 24 रुपये है, जिसे 15 जून 2025 को शाम 6:59 बजे अपडेट किया गया था. इस हिसाब से शेयर 102 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 126 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. यानी निवेशकों को लगभग 23.53 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिलने की संभावना है. वहीं, 14 जून को इसका GMP 31 रुपये था.

यह भी पढ़ें: ये 4 कंपनियां रेयर अर्थ मैटेरियल में भारत का बजाएंगी डंका, 360 डिग्री कर रही हैं काम; सीधे ड्रैगन को चुनौती

क्या करती है कंपनी

Sacheerome Limited की स्थापना जून 1992 में हुई थी. यह एक भारतीय कंपनी है जो B2B FMCG ग्राहकों के लिए फ्रेगरेंस और फ्लेवर तैयार करती है. कंपनी अपने प्रोडक्ट्स देश और विदेश दोनों में सप्लाई करती है. इसके उत्पाद पर्सनल केयर, होम केयर और हेल्थ प्रोडक्ट्स में उपयोग होते हैं.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.

Latest Stories

159.88 गुना सब्सक्राइब होने के बाद लुढ़कने लगा इस IPO का GMP, थमने लगी हैं निवेशकों की धड़कनें; क्या आपका भी लगा है दांव?

ऑस्ट्रेलिया से अमेरिका तक फैला कारोबार, 19 को खुल रहा 451 करोड़ का IPO, SBI Securities ने किया रिव्यू

ट्रांसफॉर्मर पार्ट्स बनाने वाली कंपनी ला रही 400 करोड़ का IPO, प्राइस बैंड तय, जानें कितने शेयरों के लिए लगा सकेंगे बोली

Patel Retail IPO: जानें कैसी है कंपनी की वित्तीय स्थिति, क्या हैं रिस्क-ग्रोथ फैक्टर और बिजनेस मॉडल?

Bluestone IPO: फीका रहा प्रदर्शन, NII कैटेगरी में पूरा नहीं हुआ सब्सक्रिप्शन, GMP भी औंधे मुंह गिरा

Vikram Solar IPO: 19 Aug से खुलेगा 2,079 करोड़ का इश्यू, जानें कितने प्रॉफिट में कंपनी, क्यों जुटा रही पैसे?