स्टॉक लिस्टिंग से पहले डूबने लगा इन IPO का GMP, निवेशकों ने पीट लिया सिर; आपने भी लगाया है दांव?
बीते सप्ताह खुले दो आईपीओ ने सब्सक्रिप्शन में रिकॉर्ड तोड़ दिए, लेकिन ग्रे मार्केट प्रीमियम निवेशकों की उम्मीदों पर पानी फेर रहा है. लिस्टिंग से पहले जीएमपी में हर दिन गिरावट दर्ज की जा रही है. जानिए ये रुझान क्या संकेत दे रहा है?

बीते सप्ताह सब्सक्रिप्शन के लिए बंद हुए तमाम आईपीओ बाजार में लिस्ट होने के लिए तैयार है. निवेशकों को भी लिस्टिंग के दिन का बेसब्री से इंतजार होता है. बीते सप्ताह कुछ आईपीओ ने अपने दमदार सब्सक्रिप्शन के बाद शेयर का आवंटन किया, जिनमें Standard Glass Lining Technology और Delta Autocorp Forgings शामिल हैं. दोनों ही आईपीओ को निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है. यूं तो सब्सक्रिप्शन खुलने से पहले और बंद होने तक ग्रे मार्केट में भी इनके शेयर प्रीमियम प्राइस पर ट्रेड कर रहे थे लेकिन रात सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन रात होते होते इनकी GMP लुढ़कने लगी. आइए एक एक कर के दोनों के मौजूदा हाल पर नजर डालते हैं.
Standard Glass Lining IPO
इस कंपनी का आईपीओ 6 जनवरी से 8 जनवरी 2025 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था. इसका प्राइस बैंड 133 से 140 रुपये प्रति शेयर रखा गया था. 410.05 करोड़ रुपये के इस आईपीओ में 1.50 करोड़ शेयरों के फ्रेश इश्यू और 1.43 करोड़ शेयरों के ऑफर फॉर सेल शामिल हैं.
आईपीओ के सब्सक्रिप्शन के दौरान इसे कुल 185.48 गुना सब्सक्राइब किया गया. खुदरा निवेशकों ने इसे 65.71 गुना बुक किया, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों (NIIs) ने 275.21 गुना और क्यूआईबी (QIB) सेगमेंट ने इसे 327.76 गुना सब्सक्राइब किया.
आईपीओ का आवंटन 9 जनवरी को पूरा हुआ, और इसका लिस्टिंग डेट 13 जनवरी 2025 तय की गई है. शेयर NSE और BSE दोनों पर लिस्ट होंगे. लेकिन ग्रे मार्केट में इसके शेयर थके-हारे स्पीड से चल रहे हैं और गिरने लगे हैं. सब्सक्रिप्शन बंद होने से एक दिन पहले तक यानी 7 जनवरी को कंपनी के आईपीओ का जीएमपी 68 फीसदी उछाल के साथ 96 रुपये पर ट्रेड कर रहा था लेकिन बुकिंग बंद होने की रात 10.30 बजे इसकी कीमत घट कर 91 रुपये हो गई. निवेशकों के इसके बढ़ने की उम्मीद थी लेकिन यह दिन पर दिन गिरता ही गया, और घट कर आधा हो गया है. कंपनी के आईपीओ का मौजूदा जीएमपी 48 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. इस रुझान को माने तो यह आईपीओ 34.29 फीसदी के उछाल के साथ 188 रुपये पर लिस्ट हो सकता है.
Delta Autocorp Forgings IPO
Delta Autocorp Forgings का SME आईपीओ 7 जनवरी से 9 जनवरी तक खुला था और इसे भी निवेशकों से बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली. इसका प्राइस बैंड 123 से 130 रुपये प्रति शेयर रखा गया था. इस आईपीओ को कुल 342 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. रिटेल निवेशकों ने इसे 314 गुना, NII ने 624 गुना और QIB ने 178.64 गुना सब्सक्राइब किया. इस आईपीओ का आवंटन 10 जनवरी 2025 को पूरा हुआ. यह IPO NSE SME प्लेटफॉर्म पर 14 जनवरी 2025 को लिस्ट हो सकता है.
यह भी पढ़ें: 3 साल में दिया 280% रिटर्न, अब 38 फीसदी की गिरावट पर; ब्रोकरेज फर्म ने कहा ‘खरीद लो’
अब अगर ग्रे मार्केट की बात करें तो इस आईपीओ का भी हाल स्टैंडर्ड ग्लास के तरह ही हुआ. यूं तो आईपीओ के खुलने के बाद जीएमपी ने रफ्तार पकड़ी लेकिन बंद होते ही ग्रे मार्केट में इसके शेयर डूबने लगे. सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन कंपनी के शेयर 125 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे जो 96 फीसदी के उछाल का संकेत था. लेकिन अगले ही दिन यानी 10 जनवरी को GMP फिसल कर 115 रुपये पर आकर अटक गई है. यह शेयर अभी भी इसी भाव पर ट्रेड कर रहा है. ग्रे मार्केट के रुझान को माने तो कंपनी के शेयर की लिस्टिंग 88.46 फीसदी के उछाल के साथ 245 रुपये पर लिस्ट होगी.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
Latest Stories

फिर से रफ्तार पकड़ेगा IPO का बाजार, इन कंपनियों ने पब्लिक ऑफर के प्लान में लाई तेजी

IPO बाजार में एंट्री के लिए तैयार Meesho, कदम रखते ही बनाएगी रिकॉर्ड; Morgan Stanley और Kotak देंगे साथ

दो SME IPO की मार्केट में एंट्री, Divine Hira की फ्लैट लिस्टिंग तो Paradeep Parivahan ने डुबोए पैसे
