Vishal Mega Mart vs Mobikwik vs Sai Life Sciences: आज तीन IPO की लिस्टिंग, किसका GMP मचा रहा धमाल?
विशाल मेगा मार्ट, मोबिक्विक और साई लाइफ साइंसेज, इन तीनों कंपनियों के शेयरों की लिस्टिंग आज स्टॉक मार्केट में होने जा रही है. लिस्टिंग से पहले इनका GMP लिस्टिंग गेन को लेकर क्या संकेत दे रहे हैं, आइए जान लेते हैं.

Vishal Mega Mart vs Mobikwik vs Sai Life Sciences: दलाल स्ट्रीट पर हर रोज किसी न किसी कंपनी का डेब्यू हो रहा है. स्टॉक मार्केट में कंपनियों के हो रहे डेब्यू ने आईपीओ बाजार के माहौल को गर्म रखा है. आज यानी बुधवार, 18 दिसंबर को तीन कंपनियों का डेब्यू शेयर बाजार में होने जा रहा है. ये तीन कंपनियां हैं- विशाल मेगा मार्ट, मोबिक्विक और साई लाइफ साइंसेज. इन तीनों की लिस्टिंग आज स्टॉक इंडेक्स पर होगी. इन दिनों कंपनियों के आईपीओ को जोरदार रिस्पॉन्स मिला है और इनका ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) भी जोरदार लिस्टिंग गेन के संकेत दे रहा है.
मोबिक्विक (Mobikwik IPO GMP)
GMP रुझानों के अनुसार मोबिक्विक की लिस्टिंग जोरदार हो सकती है. मोबिक्विक का मौजूदा GMP लगभग 160 रुपये है, जिससे इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि इसके शेयरों की लिस्टिंग 58 फीसदी के प्रीमियम पर हो सकती है. यानी मोबिक्विक के शेयर 439 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं.
इस इश्यू का प्राइस बैंड 265 से 279 रुपये के बीच तय किया गया था. 3 दिनों में मोबिक्विक आईपीओ को लगभग 120 गुना बुक किया गया था. कंपनी को 1.18 करोड़ शेयरों के मुकाबले 141.72 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुई थीं.
विशाल मेगा मार्ट (Vishal Mega Mart IPO GMP)
विशाल मेगा मार्ट के आईपीओ को निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली और कुल मिलाकर 28 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. विशाल मेगा मार्ट का यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) था. विशाल मेगा मार्ट के आईपीओ का GMP 22 रुपये पर नजर आ रहा है. इसका मतलब है कि इसकी लिस्टिंग 78 रुपये के इश्यू प्राइस से 28.21 फीसदी के प्रीमियम पर हो सकती है.
GMP से संकेत मिल रहे हैं कि विशाल मेगा मार्ट के शेयरों की लिस्टिंग 100 रुपये के प्रीमियम पर हो सकती है. विशाल मेगा मार्ट हाइपरमार्केट चेन है, जिसकी पूरे भारत में मजबूत उपस्थिति है.
साई लाइफ साइंसेज (Sai Life Sciences IPO GMP)
साई लाइफ साइंसेज के शेयरों का भी आज स्टॉक मार्केट में डेब्यू होगा. हालांकि, इसका GMP जोरदार लिस्टिंग का संकेत नहीं दे रहा है. साई लाइफ साइंसेज के आईपीओ का मौजूदा GMP 72 रुपये है. यानी इसके शेयरों की लिस्टिंग 621 रुपये पर 13.11 फीसदी के प्रीमियम के साथ हो सकती है.
साई लाइफ साइंसेज के आईपीओ को निवेशकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली और कुल मिलाकर 10 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. साई लाइफ साइंसेज ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड 522-549 रुपये प्रति शेयर तय किया था. यह आईपीओ 950 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू था.
डिसक्लेमर: मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. इस खबर में GMP संबंधित सिर्फ जानकारी दी गई है. मनी9लाइव निवेशकों को सलाह देता है कि जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories

Hexaware Tech IPO का आया GMP, क्या करती है 8750 करोड़ का आईपीओ लाने वाली 32 साल पुरानी कंपनी

Chamunda Electricals IPO में दांव लगाने का आखिरी मौका, 171.43 गुना सब्सक्राइब, GMP में भी आई तेजी

Solarium Green vs Readymix IPO: खुल गये ये 2 आईपीओ, 10 फरवरी तक निवेश का मौका,जानें किसका GMP आगे
