Waaree Energies: लिस्टिंग से पहले हुआ खेल! वारी एनर्जीज का लुढ़का GMP, क्या मिलेगा धमाकेदार रिटर्न?
76.34 गुना सब्सक्राइब किया गया वारी एनर्जीज का आईपीओ आज यानी 28 अक्टूबर को बाजार में लिस्ट होने वाला है. बीते कुछ समय से ग्रे मार्केट में तबाही मचाने वाले इस आईपीओ की लिस्टिंग से पहले इसके जीएमपी में गिरावट देखने को मिली है.
ग्रे मार्केट में तबाही मचाने वाले वारी एनर्जीज के शेयर आज यानी 28 अक्टूबर को मार्केट में लिस्ट होंगे. 76.34 गुना सब्सक्राइब किए गए इस आईपीओ को लेकर निवेशकों में काफी क्रेज है. ग्रे मार्केट में यह लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहा था, यही वजह है कि एक समय इसका जीएमपी बढ़कर 1590 रुपये पहुंच गया था, जिससे इसके 105.79 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट होने की उम्मीद थी. मगर इसमें गिरावट देखने को मिली. इंवेस्टरगेन के अनुसार 8 अक्टूबर 2024 की सुबह तक यह 1275 रुपये के जीएमपी पर कारोबार कर रहा था. ऐसे में इसकी अनुमानित लिस्टिंग कीमत 2778 रुपये है. लिहाजा ये 84.83% के साथ लिस्टिंग गेन हासिल कर सकता है.
जमकर हुआ सब्सक्राइब
वारी एनर्जीज का आईपीओ 21 अक्टूबर को निवेश के लिए खुला था, जो 23 अक्टूबर को बंद हुआ था. इन तीन दिनों में इस आईपीओ को निवेशकों से जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिला. आईपीओ को करीब 76.34 गुना सब्सक्राइब किया गया था. इतने बड़े पैमाने पर सब्सक्रिप्शन मिलने के मामले में इस आईपीओ ने बजाज हाउसिंग फाइनेंस, एलआईसी जैसे दिग्गज खिलाडि़यों को भी पीछे छोड़ दिया था.
दो दिनों से आई गिरावट
जब वारी एनर्जीज का आईपीओ खुला था, तब से ग्रे मार्केट में इसकी पकड़ मजबूत बनी हुई थी. एक समय इसका जीएमपी बढ़कर 1500 के पार चला गया था, लेकिन बीते दो दिनों से इसमें गिरावट देखने को मिली. जीएमपी गिरकर 1225 रुपये तक आ गया, जिससे इसके 81.5 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट होने की उम्मीद जताई गई, हालांकि रविवार को निवेशकों को थोड़ी राहत मिली क्योंकि इस दौरान जीएमपी में 75 रुपये का इजाफा हुआ. जिससे यह आईपीओ 1300 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार करता नजर आया है, लेकिन सोमवार को इसमें दोबारा गिरावट दर्ज की गई और इसका जीएमपी लुढ़ककर 1275 रुपये पर आ गया है. ऐसे में निवेशक इस बात को लेकर कश्मकश में हैं कि क्या यह शेयर मल्टीबैगर साबित होगा और क्या उन्हें धमाकेदार रिटर्न मिलेगा या नहीं.
कितना है प्राइस बैंड?
वारी एनर्जीज आईपीओ का प्राइस बैंड कंपनी ने 1,427-1,503 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया है. इसमें न्यूनतम आवेदन लॉट साइज 9 शेयर कहा है, जिसके लिए खुदरा निवेशकों को कम से कम 13,527 रुपये का निवेश करना होगा. छोटे गैर-संस्थागत निवेशकों (एसएनआईआई) के लिए, न्यूनतम लॉट साइज 15 लॉट (135 शेयर) है, जिसकी कुल कीमत 202,905 रुपये है, जबकि बड़े गैर-संस्थागत निवेशकों (बीएनआईआई) के लिए, न्यूनतम 74 लॉट (666 शेयर) है, जिसकी कुल कीमत 1,000,998 रुपये है.
डिसक्लेमर: मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य लें.
Latest Stories
₹655 करोड़ के इस IPO का GMP बना हुआ है रॉकेट, सोमवार को होगी लिस्टिंग, जानें कितना हो सकता है मुनाफा
लिस्टिंग से पहले टूटा ₹1289 करोड़ वाले इस IPO का GMP, ₹2736 से घटकर हुआ ₹380; आपने भी लगाया दांव?
इस शख्स ने सब्जी बेच और ठेके पर खेती कर कमा लिए ₹52 करोड़, अब शेयर बाजार में मार रहे एंट्री, कभी बेचा करते थे चावल-दाल
