IPO बंद लेकिन दहाड़ रहा GMP, लिस्टिंग के साथ होगा ₹52800 का मुनाफा! सब्सक्रिप्शन में भी लगाई थी आग
इस कंपनी का IPO लिस्टिंग से पहले ही बाजार में चर्चा का केंद्र बना हुआ है. 141 गुना शानदार सब्सक्रिप्शन के बाद अब इसका GMP लगातार ऊपर चढ़ रहा है, जिससे निवेशकों को दमदार लिस्टिंग गेन की उम्मीदें बढ़ गई हैं. इश्यू 11 से 13 नवंबर तक खुला था और 18 नवंबर को इसकी लिस्टिंग होनी है. जानें क्या है मौजूदा लिस्टिंग गेन के संकेत.
Workmates Core2Cloud IPO GMP Subscription: IPO बाजार का हाल फिलहाल गुलजार है. कई कंपनियों के इश्यू खुले हुए हैं वहीं, कई खुलने के लिए तैयार खड़े हैं. लेकिन हम फिलहाल एक ऐसे आईपीओ की बात करने वाले हैं जिसकी लिस्टिंग 18 नवंबर को होने वाली है. आईपीओ का नाम Workmates Core2Cloud है. यह एक SME IPO है. कंपनी का इश्यू बंद हो चुका है लेकिन ग्रे मार्केट पर आईपीओ का दबदबा बना हुआ है. इश्यू के जीएमपी में हर रोज बढ़ोतरी देखी जा रही है. इससे इतर, जब इश्यू खुला हुआ था तब कंपनी के आईपीओ को निवेशकों की ओर से दमदार रिस्पॉन्स भी मिला था. आइए विस्तार से सभी जानकारी देते हैं.
कितना मिला था सब्सक्रिप्शन?
सब्सक्रिप्शन के मोर्चे पर Workmates Core2Cloud IPO ने धमाल मचा दिया था. तीन दिनों में आईपीओ को कुल 141.38 गुना सब्सक्राइब किया गया. इसमें सबसे बड़ी हिस्सेदारी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स की थी. इस कैटेगरी ने 202.96 गुना दांव लगाया है. इससे इतर, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स की ओर से 147.03 गुना सब्सक्राइब किया गया. रिटेल निवेशकों ने भी इश्यू को खूब भरा है. उनकी ओर से कुल 111.64 गुना सब्सक्राइब किया गया.
क्या है जीएमपी का हाल?
ग्रे मार्केट पर इश्यू का प्रीमियम दमदार लिस्टिंग के संकेत दे रहा है. इसमें लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. मौजूदा अनुमानों की बात करें तो इश्यू की लिस्टिंग 43.14 फीसदी की बढ़ोतरी पर होने की उम्मीद है. यानी निवेशकों को प्रति शेयर 88 रुपये और प्रति लॉट 52,800 रुपये का मुनाफा हो सकता है. शुरुआती दिनों की बात करें इश्यू का जीएमपी 20 रुपये से शुरू हुआ था. उसके बाद से ही इसमें लगातार बढ़ोतरी आ रही है. हालांकि, ये मात्र अनुमान भर ही है. यानी इश्यू की लिस्टिंग GMP से ज्यादा, कम या तय प्राइस बैंड पर भी हो सकती है.
इश्यू की बेसिक जानकारियां
वर्कमेट्स कोर2क्लाउड का आईपीओ 11 नवंबर को खुला और 13 नवंबर को बंद हो गया. इश्यू के जरिये कंपनी 69.84 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इसमें 3.50 करोड़ रुपये मार्केट मेकर के लिए रिजर्व रखा गया है. यानी नेट पब्लिक इश्यू साइज 66.34 करोड़ रुपये है. इसमें फ्रेश इश्यू और ऑफर फॉर सेल (OFS), दोनों ही शामिल हैं. आईपीओ के लिए कंपनी ने 200 रुपये से 204 रुपये का प्राइस बैंड तय किया था. वहीं, एक लॉट में कुल 600 शेयर शामिल हैं. यानी दांव लगाने के लिए निवेशकों ने कम से कम 2,44,800 रुपये खर्च किए थे.
ये भी पढ़ें- Tenneco Clean Air vs PhysicsWallah vs Emmvee vs Fujiyama Power IPO: लिस्टिंग से पहले किसका GMP है दमदार
डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories
Tenneco Clean Air vs PhysicsWallah vs Emmvee vs Fujiyama Power IPO: लिस्टिंग से पहले किसका GMP है दमदार
IPO बाजार में हलचल, 2025 में 9 महीने में ₹81,000 करोड़ जुटाए, लिस्टिंग गेन हुआ आधा
Wakefit ने बढ़ाया IPO का इश्यू साइज, अब ₹468 करोड़ नहीं ₹1400 करोड़ जुटाएगी कंपनी, जानें क्या है प्लान
