
बाजार में गिरावट के बावजूद Mutual Fund ने दिया बढ़िया रिटर्न, जानिए किन फंड्स में सबसे ज्यादा हुई कमाई
पिछले 6 महीनों से शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है, जिससे निवेशकों के रिटर्न पर असर पड़ा है और उनके पोर्टफोलियो लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं. कई निवेशक ऐसे हैं, जो गिरावट से परेशान होकर अपनी SIP बंद करने पर विचार कर रहे हैं. हालांकि, इस उतार-चढ़ाव के बीच भी कुछ म्यूचुअल फंड्स ने अच्छा प्रदर्शन किया और निवेशकों को बेहतर रिटर्न दिया है. इस हफ्ते बाजार में थोड़ी रौनक देखने को मिली, लेकिन ओवरऑल सेंटीमेंट अभी भी नेगेटिव बना हुआ है. ऐसे में निवेशक बाजार में स्थिरता की उम्मीद कर रहे हैं. कुछ म्यूचुअल फंड्स ने गिरावट के बावजूद मजबूत ग्रोथ दिखाई है, जिससे लंबी अवधि के निवेशकों को फायदा हुआ है. इस रिपोर्ट में उन फंड्स का विश्लेषण किया गया है, जिन्होंने गिरावट के बावजूद अच्छा रिटर्न दिया है और जिनमें निवेश करना फायदेमंद हो सकता है. बाजार की मौजूदा स्थिति को देखते हुए सही निवेश रणनीति अपनाने से लॉन्ग-टर्म में बेहतर लाभ मिलने की संभावना बनी हुई है.
More Videos

पेंशन को मिलेगी म्यूचुअल फंड की पावर, बदलेगा पूरा गेम!

सोना या चांदी? Mirae Asset MF लाया Gold-Silver Passive FOF, दोनों में मिलेगा निवेश का मौका

79 साल की आजादी और महिलाओं की आर्थिक उड़ान, HDFC Mutual Fund का ‘बरनी से आजादी’ अभियान
