क्या बैंक अकाउंट में नेगेटिव बैलेंस बिगाड़ देता है क्रेडिट स्कोर ? कन्फ्यूजन है तो यहां करें दूर

क्या आपके बैंक खाते में कभी बैलेंस कम हो गया है? क्या आप सोचते हैं कि इससे आपका क्रेडिट स्कोर खराब हो सकता है? क्रेडिट स्कोर लोन, क्रेडिट कार्ड या अन्य वित्तीय सुविधाएं पाने के लिए बहुत जरूरी है. लेकिन क्या वाकई नेगेटिव बैलेंस आपके क्रेडिट स्कोर को प्रभावित करता है? आइए जानते है.

Credit Score Image Credit: Canva/ Money9

Credit Score: क्रेडिट स्कोर आपके financial health के लिए बहुत जरूरी है. यह पर्सनल लोन, क्रेडिट कार्ड या अन्य वित्तीय सुविधाओं को आसानी से प्राप्त करने में मदद करता है. लेकिन क्या बैंक खाते में नेगेटिव बैलेंस आपके क्रेडिट स्कोर को प्रभावित करता है? क्या है पूरा मामला आइए विस्तार से जानते हैं.

क्या होता है नेगेटिव बैलेंस?

नेगेटिव बैलेंस तब होता है जब आपके बैंक खाते में में कोई ऐसा शुल्क या ट्रांजैक्शन हुआ है जिसकी वजह से आपका बैलेंस शून्य से नीचे चला गया है. दूसरे शब्दों में, आपके खाते में “उधार” या “ओवरड्राफ्ट” की स्थिति बन गई है. ऐसा ओवरड्राफ्ट, ऑटो-डेबिट फेल होने या जमा में देरी के कारण हो सकता है. इससे बैंक आपसे जुर्माना या एक्सट्रा फीस ले सकता है. लेकिन अच्छी बात यह है कि क्रेडिट ब्यूरो आपके खाते का बैलेंस नहीं देखते. इसलिए, नेगेटिव बैलेंस सीधे तौर पर आपके क्रेडिट स्कोर को प्रभावित नहीं करता.

नेगेटिव बैलेंस का क्रेडिट स्कोर पर इनडायरेक्ट इफेक्ट

नेगेटिव बैलेंस सीधे क्रेडिट स्कोर को नहीं प्रभावित करता, लेकिन इसकी कुछ कंडीशन में आपके स्कोर को नुकसान पहुंचा सकती हैं. अगर आपके खाते में पर्याप्त पैसा नहीं है और EMI या क्रेडिट कार्ड का बिल फेल हो जाता है, तो यह क्रेडिट ब्यूरो को रिपोर्ट हो सकता है. इससे आपका क्रेडिट स्कोर कम हो सकता है. वहीं, अगर आप बार-बार नेगेटिव बैलेंस में रहते हैं और बैंक को बकाया नहीं चुकाते, तो आपका खाता बंद हो सकता है या कलेक्शन में जा सकता है. यह आपकी क्रेडिट रिपोर्ट में दिखेगा और स्कोर को नुकसान पहुंचाएगा. बैंक द्वारा लगाए गए जुर्माने या शुल्क आपके क्रेडिट स्कोर को प्रभावित नहीं करते.

कैसे बचें इन समस्याओं से?

अपने खाते में हमेशा पर्याप्त बैलेंस रखें ताकि ऑटो-डेबिट EMI या बिल समय पर चुक जाएं. अपने खर्चों पर नजर रखें और समय पर सभी भुगतान करें. अगर खाते में बैलेंस कम है, तो तुरंत पैसे जमा करें ताकि नेगेटिव बैलेंस से बचा जा सके. नेगेटिव बैलेंस अपने आप में क्रेडिट स्कोर को प्रभावित नहीं करता. लेकिन अगर इसके कारण EMI, क्रेडिट कार्ड बिल, या अन्य भुगतान छूटते हैं, तो यह आपके क्रेडिट स्कोर को नुकसान पहुंचा सकता है.

ये भी पढ़ें- अरबपति बने सुंदर पिचाई, शिखर के करीब अल्फाबेट के शेयर; अमेरिकी बाजार भी रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा