PNB में है खाता तो ये लोग 8 अगस्त तक करा लें KYC अपडेट, नहीं तो ब्लॉक हो जाएगा अकाउंट

पंजाब नेशनल बैंक ने ग्राहकों KYC अपडेट करने के लिए डेडलाइन दिया है. अगर इस दिन तक केवाईसी अपडेट नहीं हुआ तो ग्राहकों के खातों का ऑपरेशन को रोक दिया जाएगा. RBI के निर्देशानुसार, KYC धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग रोकने के लिए अनिवार्य है. ग्राहक ऑनलाइन या ब्रांच में दस्तावेज जमा कर KYC पूरा कर सकते हैं. ऑनलाइन KYC कैसे करें, ये जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

PNB KYC Update Image Credit: Getty, Canva

KYC Update For PNB Customer: पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ने KYC अपडेट करने के लिए 8 अगस्त, 2025 की समयसीमा तय किया है. यदि आपका PNB में खाता है, तो समय रहते KYC अपडेट कर लें, नहीं तो ट्रांजैक्शन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सभी बैंकों को KYC प्रक्रिया अनिवार्य रूप से पूरी करने के निर्देश दिए हैं. आप अपना केवाईसी घर बैठे भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं.

8 अगस्त से पहले करा लें KYC अपडेट

बैंक ने अपने ग्राहकों से कहा है कि 8 अगस्त तक केवाईसी अपडेट की प्रक्रिया पूरी करा लें. पीएनबी ने एक बयान में कहा कि यह केवल उन ग्राहकों के लिए लागू है जिनके खातों का केवाईसी अपडेट 30 जून, 2025 तक होना अनिवार्य था.

यह भी पढ़ें: PNB Housing Finance में तीन साल में बंपर कमाई का मौका, UBS ने बताया क्यों खरीदें ये स्टॉक; जानें Target Price

इन डॉक्यूमेंट की पड़ेगी जरूरत

केवाईसी के लिए पीएनबी अपने ग्राहकों से कहा है कि वे अपनी अपडेटेड डॉक्यूमेंट जैसे पहचान प्रमाण पत्र, आवास प्रमाण पत्र, हाल की फोटो, पैन/फॉर्म 60, इनकम सर्टिफिकेट, मोबाइल नंबर या कोई अन्य केवाईसी जानकारी के माध्यम से किसी भी ब्रांच में जमा करके अपना केवाईसी अपडेट करा सकते हैं.

घर बैठे ऐसे KYC अपडेट

ऑनलाइन KYC अपडेट करने की प्रक्रिया आपके बैंक या वित्तीय संस्थान के आधार पर थोड़ी अलग हो सकती है, लेकिन ध्यान रहे कि साइबर ठगी से बचने के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट्स या ऐप्स का ही इस्तेमाल करें.

  • अपने बैंक की आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल ऐप (जैसे PNB, SBI, HDFC, ICICI) पर लॉग इन करें.
  • अपने क्रेडेंशियल्स (जैसे यूजर आईडी, पासवर्ड, UAN, या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर) का उपयोग करके लॉग इन करें.
  • डैशबोर्ड पर KYC, Update KYC, Re-KYC, या e-KYC ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • जरूरी जानकारी और डॉक्यूमेंट अपलोड करें.
  • अपने आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP डालें.
  • फॉर्म सबमिट करने के बाद आपको एक सर्विस रिक्वेस्ट नंबर मिलेगा. बैंक या संस्थान आपको SMS या ईमेल के माध्यम से अपडेट देगा.
    ऑनलाइन KYC आमतौर पर 24 घंटों में पूरी हो जाती है, लेकिन ऑफलाइन प्रक्रिया में 7 दिन तक लग सकते हैं.

केवाईसी अपडेट क्यों है जरूरी?

KYC (Know Your Customer) यानी अपने ग्राहक को जानें एक अनिवार्य प्रक्रिया है, जो बैंक या एनबीएफसी (Non Banking Financial Company) द्वारा ग्राहकों की पहचान की जांच करने के लिए अपनाई जाती है. भारत में, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI), सेबी (SEBI), और अन्य नियामक संस्थानों के दिशानिर्देशों के तहत KYC अनिवार्य है. इसे धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग रोकने, ग्राहकों की विश्वसनीयता, फाइनेंशियल सेफ्टी और ट्रांसपेरेंसी बढ़ाने के लिए किया जाता है.

यह भी पढ़ें: SBI-PNB या केनरा बैंक, कहां मिल रहा सबसे सस्ता होम लोन, चेक कर लीजिए ब्याज दर