
गोल्ड लोन में हो रहा गोलमाल?
भारत में गोल्ड लोन का बिजनेस काफी तेजी से फैल रहा है. लोगों को यह माध्यम काफी पसंद भी आ रहा है. लेकिन जिन चीजों की पॉपुलैरिटी बढ़ती है उनमें हेराफेरी करने की संभावना भी तेज होती जाती है. उसी कड़ी में इस गोलमाल का शिकार फिलहाल देश में तेजी से बढ़ रहा Gold Loan हो रहा है. RBI की ओर से एक जांच की गई जिसमें गोल्ड लोन के कारोबार में कई खामियां सामने आई है. इसी के साथ आरबीआई ने गोल्ड लोन देने वाले बैंक और नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों को हर तीन महीने में रिपोर्ट सौंपने के लिए भी कहा है. अगर आप भी गोल्ड लोन लेने वाले लोगों में शुमार हैं तो आपको मालूम होना चाहिए कि इस नए गोलमाल से कैसे बचा जा सकता है. इसी के साथ हम ये भी बताएंगे कि बैंक और नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनियां यानी NBFCs ग्राहकों के साथ कैसे करते हैं हेराफेरी? इन हेरा फेरी से कैसे बचें? पूरी जानकारी के लिए देखें यह यह वीडियो-
More Videos

WhatsApp पर बिक रहे जाली नोट, कहां सो रही सरकार! पूरी इकोनॉमी पर खतरा बने जाली नोट!

आधार रखो पास, चुटकियों में बुक होगा रेल टिकट, दलाल और एजेंट पर सरकार कस रही नकेल

NPCI का बड़ा कदम, अब UPI से होगी 10 लाख रुपये तक की पेमेंट!
