क्रेडिट कार्ड पर 15 नवंबर से बदल जाएंगे 15 नियम, ये बैंक कर रहा बड़े बदलाव
इंश्योरेंस, फ्यूल सरचार्ज से लेकर स्पा एक्सेस, एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस, लेट पेमेंट चार्ज स्ट्रक्चर तक कई सारे बड़े बदलाव होने जा रहे हैं. जानें आसान भाषा में क्या-क्या बदल रहा है...

अगर आप ICICI बैंक का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो जान लें कि ICICI क्रेडिट कार्ड के नियमों को 15 नवंबर से बदलने जा रहा है. इसके बाद कई सर्विसेस में बदलाव दिखेगा जैसे इंश्योरेंस, खाने-पीने की खरीदारी, एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस, फ्यूल सरचार्ज और लेट पेमेंट को लेकर पेनाल्टी के नियम भी बदल रहे हैं. बैंक ने अपने ग्राहकों को SMS के जरिए इन बदलावों की जानकारी दी है. चलिए जानते हैं क्या बदलने जा रहा है.
1) यूटिलिटी और इंश्योरेंस:
आप यूटिलिटी बिल्स और इंश्योरेंस पर रिवार्ड पॉइंट कमा सकते हैं, लेकिन लेकिन पहले इसके लिए आपको ₹80,000 तक खर्च करने होते थे और अब ₹40,000 तक ही खर्च करने होंगे.
2) ग्रोसरी:
ग्रोसरी और डिपार्टमेंटल स्टोर की खरीदारी पर रिवार्ड पॉइंट मिलेगा लेकिन पहले ₹40,000 खर्च करने पर मिलता था अब हर महीने ₹20,000 खर्च करने पर मिलेगा.
3) सरकारी खर्चों पर रिवार्ड पॉइंट नहीं:
सरकारी खर्चों (जैसे टैक्स, फीस आदि) पर रिवार्ड पॉइंट्स नहीं मिलेंगे.
4) फ्यूल सरचार्ज माफी पर लिमिट:
अब फ्यूल सरचार्ज माफी लिमिट ₹50,000 से बढ़कर ₹1,00,000 प्रति माह कर दी गई है, इससे ज्यादा खर्च करने पर फ्यूल सरचार्च पर माफी नहीं मिलेगी.
5) स्पा एक्सेस खत्म:
DreamFolks कार्ड के जरिए जो स्पा एक्सेस मिलता था, उसे बंद कर दिया गया है.
6) रेंट, सरकारी, और एजुकेशन पेमेंट में बदलाव:
सालाना शुल्क की माफी और माइलस्टोन बेनिफिट्स के लिए किए गए खर्चों में रेंट, सरकारी और एजुकेशन पेमेंट को अब शामिल नहीं किया जाएगा.
7) सालाना शुल्क माफी के लिए खर्च सीमा घटाई गई:
सालाना शुल्क माफी के लिए पहले ₹15 लाख खर्च करना होता था, अब इसे घटाकर ₹10 लाख कर दिया गया है.
8) थर्ड-पार्टी ऐप से एजुकेशन पेमेंट पर 1% शुल्क:
यदि आप थर्ड-पार्टी ऐप्स के जरिए एजुकेशन पेमेंट करते हैं तो 1% शुल्क लगेगा. सीधे स्कूल/कॉलेज को पेमेंट करने पर कोई चार्ज नहीं लगेगा.
9) यूटिलिटी पेमेंट पर 1% शुल्क (₹50,000 से ऊपर):
अगर यूटिलिटी बिल पेमेंट ₹50,000 से ऊपर है, तो उस पर 1% अतिरिक्त शुल्क लगेगा.
10) फ्यूल पेमेंट पर 1% शुल्क (₹10,000 से ऊपर):
₹10,000 से ज्यादा के फ्यूल पेमेंट पर 1% अतिरिक्त चार्ज लगेगा.
11) एड-ऑन कार्ड का सालाना शुल्क ₹199:
एड-ऑन कार्ड के लिए अब ₹199 का सालाना शुल्क लगेगा.
12) लेट पेमेंट चार्ज स्ट्रक्चर:
लेट पेमेंट के चार्ज में बदलाव हुआ है, जो बकाया अमाउंट के आधार पर तय होगा. उदाहरण के लिए, ₹500 तक बकाया होने पर ₹100 चार्ज लगेगा, जबकि ₹50,000 से ऊपर होने पर ₹1,300 चार्ज लगेगा.
13) एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस:
आपको पिछले तिमाही में ₹75,000 खर्च करना होगा ताकि अगले तिमाही में फ्री लाउंज एक्सेस मिले.
14) क्रेडिट कार्ड का रिवॉल्विंग रेट:
क्रेडिट कार्ड के रिटेल ट्रांजेक्शन और कैश एडवांस पर ब्याज दर बढ़कर 45% प्रति वर्ष कर दी गई है.
15) फॉरेन ट्रांजेक्शन पर 2% का मार्क-अप:
अंतरराष्ट्रीय लेनदेन पर अब 2% मार्क-अप शुल्क लगेगा.
बैंक के मुताबिक इन बदलावों का उद्देश्य कार्ड के खर्च और सुविधाओं पर नियंत्रण रखना है, जिससे कुछ सुविधाओं में कमी आ सकती है.
Latest Stories

अगर आपकी जमीन से निकला तेल, तो जानें कितने लाख सालाना देगी सरकार

ATM से कैश निकालने पर कितना अधिक देना पड़ेगा चार्ज? बैलेंस चेक करने पर भी इतना कटेगा पैसा

31 मार्च को बंद हो जाएंगी 6 बैंकों की स्पेशल FD स्कीम ! ज्यादा ब्याज का आखिरी मौका
