क्या Middle Class कर रहा कम खर्चा! इस बड़े संकट की चेतावनी दे रहे एक्सपर्ट, जानें क्या है पूरी कहानी

Experts are warning for crisis: भारत के मध्य वर्ग की आर्थिक स्थिति पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. विशेषज्ञों के अनुसार, दिवाली 2023 के बाद से भारतीय कंपनियों की इनकम ग्रोथ में भारी गिरावट देखने को मिली है, जिसका मुख्य कारण कंजम्पशन में आई कमी है. सौरभ मुखर्जी, मार्सेलस इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स के संस्थापक, अपने ब्लॉग में तीन बड़ी वजहें बताते हैं. रोजगार के अवसरों में गिरावट, वेतन में कमी और एआई यानी कृत्रिम बुद्धिमत्ता का बढ़ता इस्तेमाल. इन कारणों की वजह से मध्य वर्ग की खरीदी क्षमता कमजोर हो रही है और देश में मंदी के संकेत दिखाई दे रहे हैं.

मुखर्जी के अनुसार, घरेलू बचत पिछले 50 वर्षों के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है, जो आखिरी बार 1977 में दिखी थी. 2021-23 के बाद से एसयूवी और ट्रैवल की मांग भी कम हो रही है. कंपनियों की आय भी कम हो रही है और फाइनेंशियल ईयर 2025 में निफ्टी पर लिस्टेड कंपनियों ने सबसे तेज गिरावट दर्ज की है. नौकरियों की स्थिति भी गंभीर है, जहां पहले हर छह साल में रोजगार दोगुना होते थे, अब यह ग्रोथ रेट घटकर सालाना 3 फीसदी रह गया है. इसका मतलब है कि अब नौकरियों को दोगुना होने में 24 साल लग सकते हैं.