Monthly Income From One-time Investment: एक बार निवेश करें 10 लाख, हर महीने मिलेगी मोटी रकम
जब भी आपके पास एक बड़ी रकम निवेश के लिए होती है तो अक्सर आप उसे किसी चीज को खरीदने के लिए खर्च कर देते हैं. जैसे कि प्रॉपर्टी या सोना. हालांकि ये दोनों भी निवेश के लिहाज से बेहतरीन ऑप्शन हैं. लेकिन कैसा हो कि आप एकमुश्त रकम को निवेश कर आप एक हैंडसम अमाउंट हर महीने मंथली इनकम के तौर पर पा सकते हैं. क्योंकि रिटायरमेंट के बाद आप अपनी प्रॉपर्टी या गोल्ड को बेचकर अपना खर्च पूरा नहीं कर सकते. लेकिन अगर आपको एक समय के बाद एक निश्चित रकम हर महीने मिलती रहे तो आप शायद ज्यादा बेफ्रिक महसूस करेंगे.
तो चलिए आज हम ऐसे निवेश के बारे में आपको बताएंगे जहां, एकमुश्त 10 लाख रुपये निवेश करते हैं, तो आपको हर महीने पौने दो लाख रुपये यानी 175000 रुपये पेंशन के रूप में मिलेंगे. अगर आपके पास भी 10 लाख रुपये हैं, तो आप भी एक खास प्लान के तहत निवेश कर सकते हैं.
More Videos
KYC Update जरूरी क्यों? RBI ने बैंकों को कौन से कदम उठाने की दे दी सलाह?
Sharad Kohli Warning on Income Tax Notice : क्या आपको भी आई है I-T Department से ई-मेल?
31 दिसंबर से पहले नहीं किए ये 4 जरूरी काम तो हो सकता है बड़ा नुकसान, PAN-Aadhaar से लेकर कार और टैक्स तक अलर्ट




