PPF अकाउंट मैच्योरिटी के बाद क्या करें; बंद करें, बढ़ाएं या पैसा निकालें, जानें पूरे नियम

PPF अकाउंट 15 साल पूरे होने पर अपने आप बंद नहीं होता. इस समय अकाउंट होल्डर के पास तीन विकल्प होते हैं. वह पूरा पैसा निकाल कर अकाउंट बंद कर सकता है. दूसरा विकल्प बिना निवेश के अकाउंट को आगे बढ़ाना है, जिसमें ब्याज मिलता रहता है. तीसरा विकल्प निवेश के साथ पांच साल के ब्लॉक में अकाउंट एक्सटेंड करना है.

PPF अकाउंट 15 साल पूरे होने पर अपने आप बंद नहीं होता. Image Credit: Money9

PPF Account Maturity: 15 साल पहले खोला गया PPF अकाउंट रिटायरमेंट की दिशा में एक अनुशासित बचत का जरिया होता है. शुरुआत में छोटी रकम जमा होती है, लेकिन समय के साथ यह अच्छा खासा फंड बन जाता है. जब PPF अकाउंट 15 साल में मैच्योर हो जाता है, तब सबसे बड़ा सवाल होता है कि अब आगे क्या किया जाए. बहुत से लोग इस फैसले के लिए तैयार नहीं होते. सही फैसले लेने से टैक्स फ्री रिटर्न जारी रह सकता है. वहीं गलत फैसला भविष्य में परेशानी भी बढ़ा सकता है. इसलिए मैच्योरिटी के बाद विकल्पों को समझना बेहद जरूरी है.

15 साल बाद बंद नहीं होता PPF अकाउंट

जब PPF अकाउंट 15 साल पूरे करता है, तो यह अपने आप बंद नहीं होता. अकाउंट होल्डर को खुद तय करना होता है कि आगे क्या करना है. इस समय 3 विकल्प मिलते हैं. पहला अकाउंट बंद कर पूरा पैसा निकालना. दूसरा बिना पैसा जमा किए अकाउंट को चालू रखना. तीसरा विकल्प 5 साल के ब्लॉक में अकाउंट को आगे बढ़ाना और उसमें निवेश जारी रखना. हर विकल्प का असर आपकी जरूरत और उम्र पर निर्भर करता है.

पैसा निकाल कर अकाउंट बंद करना

अगर आपको पैसों की तुरंत जरूरत है तो आप PPF अकाउंट बंद कर सकते हैं. इसके लिए बैंक या पोस्ट ऑफिस में अकाउंट क्लोजर फॉर्म और पासबुक जमा करनी होती है. इसके बाद पूरी मैच्योरिटी राशि मिल जाती है. यह विकल्प उन लोगों के लिए सही है जो रिटायरमेंट में पहुंच चुके हैं या बड़ी जरूरत के लिए फंड चाहते हैं. एक बार अकाउंट बंद होने के बाद उस पर ब्याज मिलना बंद हो जाता है.

निवेश किए अकाउंट को आगे बढ़ाना

अगर आप पैसा निकालना नहीं चाहते लेकिन निवेश भी नहीं करना चाहते तो यह विकल्प चुन सकते हैं. इसमें अकाउंट में मौजूद बैलेंस पर ब्याज मिलता रहता है. हर वित्त वर्ष में एक बार पैसा निकालने की सुविधा रहती है. यह विकल्प उन लोगों के लिए अच्छा है जो सुरक्षित और टैक्स फ्री रिटर्न चाहते हैं. इसमें जोखिम भी नहीं होता और जरूरत पड़ने पर कुछ पैसा निकाला जा सकता है.

ये भी पढ़ें- अब भी अटके हैं 50 लाख से ज्यादा रिफंड मामले! इस वजह से हो रही है ITR प्रोसेसिंग में देरी, अब क्या करें टैक्सपेयर्स

PPF अकाउंट एक्सटेंड करना

आप चाहें तो PPF अकाउंट को 5 साल के ब्लॉक में आगे बढ़ा सकते हैं और निवेश जारी रख सकते हैं. इसके लिए मैच्योरिटी के एक साल के भीतर फॉर्म जमा करना जरूरी होता है. अगर समय पर फॉर्म नहीं दिया गया तो अकाउंट बिना निवेश के अपने आप एक्सटेंड हो जाता है. यह विकल्प उन लोगों के लिए बेहतर है जो अभी नौकरी में हैं और टैक्स फ्री रिटायरमेंट फंड और बड़ा करना चाहते हैं.

PPF की टैक्स सुविधा खास

PPF पूरी तरह टैक्स फ्री स्कीम है. इसमें जमा किया गया पैसा टैक्स छूट के दायरे में आता है. ब्याज पर कोई टैक्स नहीं लगता. मैच्योरिटी पर मिलने वाली पूरी रकम भी टैक्स फ्री होती है. यही वजह है कि PPF को सबसे सुरक्षित और फायदेमंद निवेश माना जाता है. सही प्लानिंग के साथ अकाउंट एक्सटेंड करने से यह फायदा लंबे समय तक मिलता रहता है.

ब्याज दर और अन्य जरूरी नियम

वित्त वर्ष 2025 26 के लिए PPF ब्याज दर 7.1 फीसदी सालाना है. ब्याज हर साल 31 मार्च को जोड़ा जाता है. ब्याज की कैलकुलेशन हर महीने की 5 तारीख के बाद के न्यूनतम बैलेंस पर होती है. PPF पर लोन केवल शुरुआती 5 साल में ही लिया जा सकता है. वहीं पांच साल पूरे होने के बाद आंशिक निकासी की सुविधा मिलती है, लेकिन इसकी भी एक तय लिमिट होती है.