
हर महीने आती है 30 हजार की पेंशन, जानें- कहां निवेश करना होगा सबसे बेस्ट
आज हम बात करने वाले हैं रिटायरमेंट प्लानिंग के बारे में. ख़ास तौर पर उन लोगों के लिए जिनके पास हर महीने ₹30,000 की पेंशन आती है. लेकिन उसका सही इस्तेमाल कहां किया जाए ये नहीं जानते. यह एक ऐसी रकम है जो आपकी जरूरतों को पूरा करने में मदद कर सकती है, लेकिन इसे सही तरह से इन्वेस्ट करना भी बहुत जरूरी है ताकि आपका भविष्य सुरक्षित रहे. तो आज हम एक रिपोर्ट के आधार पर कुछ ऐसे इन्वेस्टमेंट ऑप्शंस देखेंगे जो ₹30,000 की मंथली पेंशन वाले लोगों के लिए फायदेमंद हो सकते हैं। चलिए इसको एक कहानी के तहत समझते हैं.
रमेश जी, एक रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी है, हर महीने ₹30,000 की पेंशन पाते थे. सालों की मेहनत के बाद, अब वो आराम की जिंदगी जीना चाहते थे, लेकिन उनके मन में एक सवाल हमेशा घूमता रहता था. इस पेंशन के पैसे को कहाँ लगाया जाए कि यह सुरक्षित भी रहे और कुछ आमदनी भी होती रहे? इस सवाल को लेकर एक दिन, रमेश बाबू अपने एक दोस्त रोहित से मिले, यानी मुझसे मिले रमेश बाबू ने अपनी सारी चिंता मुझे बताई. तो मैनें ने भी मुस्कुराते हुए कहा कि अरे यार, इतनी चिंता क्यों करते हो आप? आपके लिए तो कई अच्छे विकल्प हैं. उनकी परेशानी को समझते हुए में रमेश बाबू को अलग-अलग निवेश विकल्पों के बारे में बताना शुरू किया. तो देखिए रमेश जी सबसे पहले तो आपके लिए FD और RD यानी Fixed Deposit और Recurring Deposit हैं.