क्या 500 रुपये का नोट बंद कर देगी सरकार, क्या है वित्त मंत्री के बयान के मायने?
मई में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) के जरिए लोगों ने जमकर डिजिटल पेमेंट किया. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के अनुसार, मई में UPI के जरिए 18.68 बिलियन ट्रांजेक्शन हुए, जो अप्रैल के 17.89 बिलियन से काफी ज्यादा है. मई में 4.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी होती है. रुपये के हिसाब से मई में 25.14 लाख करोड़ रुपये के लेनदेन हुए, जबकि अप्रैल में यह आंकड़ा 23.95 लाख करोड़ रुपये था. चंद्रबाबू नायडू ने चलन में मौजूद हाई वैल्यू वाली करेंसी नोटों को समाप्त करने तथा डिजिटल करेंसी को पूर्ण रूप से अपनाने की वकालत की. इसके पीछे उन्होंने दलील दी कि इससे भ्रष्टाचार पर लगाम लगाया जा सकता है. उन्हेंने इसे रामबाण उपाय बताया. नायडू ने कहा कि अब हमारे पास डिजिटल करेंसी की सुविधा है, इसलिए अब 500, 1000, 2000 जैसे नोटों की जरूरत नहीं है. राजनीति में करेंसी नोटों का वितरण शामिल नहीं होना चाहिए.




