दिल्ली-NCR में लग्जरी घरों की बिक्री में जबरदस्त उछाल, 6 महीने में 3 गुना बढ़ी: CBRE-ASSOCHAM रिपोर्ट
दिल्ली-NCR में 6 करोड़ रुपये से ऊपर कीमत वाले लग्जरी घरों की डिमांड तेजी से बढ़ी है. जनवरी-जून 2025 के बीच इस सेगमेंट में बिक्री तीन गुना बढ़कर 3,960 यूनिट तक पहुंच गई. CBRE-ASSOCHAM की रिपोर्ट के मुताबिक, देश के सात बड़े शहरों में कुल मिलाकर लग्जरी हाउसिंग में 85% सालाना तेजी दर्ज की गई है.

Luxury House Delhi NCR: दिल्ली-NCR में महंगे घरों की डिमांड तेजी से बढ़ी है. जनवरी से जून 2025 के बीच इस क्षेत्र में 6 करोड़ रुपये और उससे अधिक कीमत वाले लग्जरी घरों की बिक्री तीन गुना बढ़कर 3,960 यूनिट तक पहुंच गई है. यह पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले बड़ा उछाल है. CBRE और ASSOCHAM की संयुक्त रिपोर्ट के मुताबिक, 2024 के पहले छह महीनों में दिल्ली-एनसीआर में केवल 1,280 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. इस साल यह आंकड़ा तीन गुना से ज्यादा हो गया है.
देशभर में लग्जरी हाउसिंग में 85 फीसदी की वृद्धि
रिपोर्ट में बताया गया कि देश के सात प्रमुख शहरों में लग्जरी सेगमेंट की मांग में 85 फीसदी सालाना तेजी दर्ज की गई है. जनवरी-जून 2025 में कुल करीब 7,000 लग्जरी घर बिके हैं. दिल्ली-एनसीआर और मुंबई में 6 करोड़ रुपये और उससे अधिक कीमत वाले घरों को लग्जरी सेगमेंट में रखा गया है. बेंगलुरु और हैदराबाद में यह सीमा 5 करोड़ रुपये है. वहीं, पुणे, चेन्नई और कोलकाता में 4 करोड़ रुपये या उससे महंगे घरों को लग्जरी माना जाता है.
क्यों बढ़ रही है मांग?
सीबीआरई इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर (कैपिटल मार्केट्स एंड लैंड), गौरव कुमार ने कहा, “भारत का रेजिडेंशियल रियल एस्टेट सेक्टर अब मजबूती के एक नए दौर में पहुंच गया है. मजबूत अर्थव्यवस्था और ग्राहकों की बढ़ती जीवनशैली की डिमांड के कारण लग्जरी और प्रीमियम घरों की मांग तेजी से बढ़ी है. डेवलपर्स अब घरों की क्वालिटी, ट्रांसपेरेंसी और बेहतर एक्सपीरिएंस पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं, जिससे आगे और ग्रोथ देखने को मिलेगी.”
नीतिगत बदलाव और हाउसिंग बूम
ASSOCHAM के सेकरेट्री जनरल मनीष सिंघल ने कहा,”शहरी भारत में हाउसिंग बूम और पॉलिसी में बदलाव यह दिखाते हैं कि अब ऐसे बदलावों की जरूरत है, जो अप्रूवल की प्रक्रिया को आसान बनाएं. इसके साथ ही शहरी इलाकों में अफोर्डेबल हाउसिंग की नई डेफिनेशन तय करनी होगी और डेवलपर्स को टिकाऊ डेवलपमेंट के लिए प्रोत्साहन देना होगा.”
Latest Stories

अगले चार साल में शहरी इंफ्रा में 10 लाख करोड़ रुपये के निवेश की उम्मीद, देश के बुनियादी ढांचे को मिलेगी रफ्तार

DDA Premium Housing Scheme 2025: दिल्ली में लग्जरी फ्लैट्स की ई-नीलामी शुरू, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

FY25 की पहली तिमाही में रियल एस्टेट सेक्टर ने मारी बड़ी छलांग, 28 कंपनियों ने किए 53000 करोड़ रुपये के सेल्स
