Zomato फाउंडर दीपिंदर गोयल ने गुरुग्राम में 52.3 करोड़ में खरीदा अपार्टमेंट, 10,813 स्क्वायर फीट में है 7-स्टार सुविधाएं

Zomato के को-फाउंडर दीपिंदर गोयल ने एक लग्जरी अपार्टमेंट खरीदा है . यह गुरुग्राम के DLF Camellias में है, इसकी कीमत करीब 52.3 करोड़ रुपये है. बता दें दीपिंदर गोयल ने यह अपार्टमेंट अगस्त 2022 में DLF से सीधे खरीदा था. हालांकि, इसकी रजिस्ट्री मार्च 2025 में कराई गई.

दीपिंदर गोयल

Deepinder Goyal DLF Camellias: Zomato के को-फाउंडर दीपिंदर गोयल एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार किसी स्टार्टअप या बिजनेस सौदे को लेकर नहीं, बल्कि अपनी महंगी और लग्जरी प्रॉपर्टी को लेकर . उन्होंने गुरुग्राम के DLF Camellias में एक अल्ट्रा-लक्जरी अपार्टमेंट रजिस्टर्ड कराया है, जिसकी कीमत करीब 52.3 करोड़ रुपये है. बता दें दीपिंदर गोयल ने यह अपार्टमेंट अगस्त 2022 में DLF से सीधे खरीदा था. हालांकि, इसकी रजिस्ट्री मार्च 2025 में कराई गई. इसके लिए उन्होंने 3.66 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी भी अदा की थी.

क्या है अपार्टमेंट की खासियत?

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, यह अपार्टमेंट 10,813 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है और इसके साथ बड़े कार कलेक्शन के लिए स्पेशल पार्किंग स्पेस, जॉगिंग और साइक्लिंग ट्रैक, हाई-एंड फिटनेस क्लब और स्पा, क्लब हाउस और कैफे, ऑन-कॉल शेफ और प्राइवेट डाइनिंग, हाई सिक्योरिटी और प्राइवेट लिफ्ट एक्सेस, ओपन व्यू भी शामिल हैं. यह DLF Camellias, DLF फेज-5, गुरुग्राम में स्थित है. यह प्रोजेक्ट अपने 7-स्टार होटल जैसे अनुभव के लिए जाना जाता है. यह दिल्ली-एनसीआर के सबसे पॉश और प्रीमियम रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट्स में गिना जाता है. यहां देश के बड़े-बड़े उद्योगपति, स्टार्टअप फाउंडर और कॉर्पोरेट CXOs रहते हैं.

कौन है दीपिंदर गोयल ?

Zomato के को-फाउंडर दीपिंदर गोयल दिल्ली-एनसीआर की प्रीमियम रियल एस्टेट में लगातार निवेश कर रहे हैं. मार्च 2025 में DLF Camellias में 52.3 करोड़ रुपये का लग्जरी अपार्टमेंट रजिस्टर्ड कराने से पहले, उन्होंने फरवरी 2024 में दिल्ली के महरौली इलाके में 50 करोड़ रुपये में एक प्लॉट खरीदा था. यह इलाका अपने फार्महाउस और हाई-एंड रेजिडेंशियल प्रॉपर्टीज के लिए जाना जाता है.
गौरतलब है कि गोयल IIT दिल्ली से पढ़े हुए हैं और अपने करियर की शुरुआत मैनेजमेंट कंसल्टिंग फर्म Bain & Company से की थी. साल 2008 में उन्होंने अपने पहले फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म Foodiebay की शुरुआत की, जिसे बाद में Zomato के रूप में दुनिया भर में पहचान मिली.

Camellias में हुई हाई-प्रोफाइल डील्स

इन दिनों DLF Camellias सिर्फ एक आवासीय प्रोजेक्ट नहीं, बल्कि भारत के सबसे अमीर और प्रभावशाली लोगों का नया ठिकाना बन चुका है. यहां बीते कुछ सालों में कई हाई-प्रोफाइल और रिकॉर्डतोड़ प्रॉपर्टी डील्स देखी गई हैं. दिसंबर 2024 में Info-X Software Technology के संस्थापक और CEO ऋषि पार्टी ने इसी प्रोजेक्ट में 190 करोड़ रुपये का एक पेंटहाउस खरीदा था. वहीं फरवरी 2024 में, सिंगापुर में रहने वाले एक NRI ने लगभग 10,000 वर्गफुट का एक अपार्टमेंट 95 करोड़ रुपये में स्मिति अग्रवाल को बेचा, जो वी बाजार रिटेल प्राइवेट लिमिटेड के CMD हेमंत अग्रवाल की पत्नी हैं. इसके अलावा अक्टूबर 2023 में भी यहां एक 11,000 वर्गफुट का अपार्टमेंट 114 करोड़ रुपये में रीसेल हुआ था, जिसे दिल्ली के सबसे पॉश इलाकों की प्रॉपर्टी डील्स से तुलना में रखा गया था.

इसे भी पढ़ें- दुबई में खरीदा है अपार्टमेंट या घर, IT और ED के निशाने पर हैं आप, निवेश से पहले जान लें क्या है नियम