Will Planning: लंबी कानूनी लड़ाई से बचाएगी वसीयत, जानें 6 आसान स्टेप्स
हम अपनी जिंदगी के लगभग 60 साल मेहनत करके कमाते, बचाते और निवेश करते हैं. इसी दौरान हम जमीन-जायदाद और दूसरी संपत्ति खड़ी करते हैं. लेकिन सवाल ये है कि हमारे जाने के बाद यह सब किसे मिलेगा? अक्सर लोग वसीयत बनाने को नजरअंदाज कर देते हैं और इसके कारण परिवार में संपत्ति को लेकर झगड़े और कानूनी लड़ा शुरू हो जाती है.
कई जानकार मानते हैं कि वसीयत न बनाना एक बड़ी गलती है. वसीयत बनाकर आप साफ-साफ तय कर सकते हैं कि आपकी संपत्ति, बैंक बैलेंस, निवेश और दूसरे एसेट्स किसे और कितने हिस्से में मिलने चाहिए. इससे लंबे कोर्ट केस, खर्च और परिवार में तनाव से बचा जा सकता है. अच्छी वसीयत बनाने के लिए आपको 6 आसान स्टेप्स अपनाने होते हैं, जैसे अपनी संपत्ति का सही विवरण, वारिसों के नाम, गवाहों के हस्ताक्षर और कानूनी वैधता सुनिश्चित करना. एक सही वसीयत आपके बाद भी परिवार की सुरक्षा और शांति की गारंटी है. आइए वीडियों के माध्यम से जानते हैं पूरी जानकारी.
More Videos
Joint Development Agreement: रियल एस्टेट का नया गेम-चेंजर मॉडल, जिससे जमीन के बिना भी कमाए जा सकते हैं लाखों रुपये
Homebuyers की बड़ी जीत! अब नहीं अटकेगा आपका घर, दिवालिया होने पर भी जारी रहेगा प्रोजेक्ट
महंगा किराया बना मुसीबत, जॉब पर खतरा: Anarock




