हाउस‍िंग प्रोजेक्‍ट्स में नहीं होगी फंड की कमी, ECB के जर‍िए आएगा पैसा!

अगर आप भी जल्द घर खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद खास है. दरअसल, अब हाउसिंग प्रोजेक्ट्स में फंड की कमी नहीं होगी क्योंकि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) एक नए प्रपोजल पर काम कर रहा है, जिसके तहत रियल एस्टेट सेक्टर को External Commercial Borrowing (ECB) यानी विदेशी स्रोतों से फंड जुटाने की अनुमति दी जाएगी. इसका सीधा असर हाउसिंग सेक्टर पर पड़ेगा. जब डेवलपर्स को सस्ता और पर्याप्त फंड मिलेगा, तो नए प्रोजेक्ट्स की रफ्तार बढ़ेगी और प्रॉपर्टी की कीमतों पर दबाव कम होगा. घरों और फ्लैट्स की कीमतें घट सकती हैं, जिससे घर खरीदना पहले के मुकाबले सस्ता हो जाएगा. ऐसे में होम बायर्स की अच्छी-खासी बचत होगी. RBI का ये कदम हाउसिंग सेक्टर में तरलता बढ़ाने और आम लोगों के लिए होम ओनरशिप को आसान बनाने की दिशा में अहम साबित हो सकता है.