इन 3 इंफ्रा शेयरों में मौका! इस सेक्टर को सरकार का सपोर्ट, भारी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहे स्टॉक
GPT Infraprojects, Ramky Infrastructure और PNC Infratech ये तीनों कंपनियां मजबूत प्रोजेक्ट पाइपलाइन, बेहतर वित्तीय प्रदर्शन और ठोस मैनेजमेंट के चलते इंफ्रास्ट्रक्चर ग्रोथ स्टोरी में फिट बैठती हैं. वर्तमान वैल्यूएशन पर ये डिस्काउंट पर ट्रेड कर रही हैं, जो मिड टू लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए आकर्षक एंट्री पॉइंट बन सकता है.
Infra Stocks: बाजार में इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर एक बार फिर सुर्खियों में है. सरकार के लगातार कैपेक्स खर्च और सड़क, पुल, रेलवे व शहरी परियोजनाओं में बढ़ती भागीदारी के चलते कंस्ट्रक्शन और इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों की ग्रोथ स्टोरी मजबूत दिख रही है. इसी बीच, कुछ ऐसी कंपनियां हैं जो अपने फंडामेंटल्स के मुकाबले डिस्काउंट वैल्यूएशन पर ट्रेड कर रही हैं. आज हम बात करेंगे तीन पावर इंफ्रा स्टॉक्स की जो अपने 52 हफ्ते के हाई से 12 फीसदी से 28 फीसदी तक डिस्काउंट पर हैं.
GPT Infraprojects
- GPT Group की यह प्रमुख कंपनी 1980 से इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में एक्टिव है. कंपनी सड़कों, पुलों और रेलवे प्रोजेक्ट्स के साथ-साथ रेलवे स्लीपर्स जैसे विशेष कंक्रीट प्रोडक्ट्स का भी निर्माण करती है. भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका में इसके कई बड़े प्रोजेक्ट्स चल रहे हैं.
- Q1FY26 में कंपनी का रेवेन्यू 313 करोड़ रुपये रहा, जो तिमाही दर तिमाही (QoQ) 17.8 फीसदी कम है, लेकिन सालाना आधार (YoY) पर 29.3 फीसदी की बढ़त दिखाता है. नेट प्रॉफिट 25 करोड़ रुपये रहा, जो 13.6 फीसदी QoQ और 56.3 फीसदी YoY बढ़ा. कंपनी का P/E रेश्यो 16 है, जो इंडस्ट्री एवरेज 22.36 से कम है. तीन साल का प्रॉफिट CAGR 49 फीसदी, सेल्स CAGR 21 फीसदी और ROE CAGR 18 फीसदी रहा है. जो मजबूत प्रदर्शन दिखाता है.
- कंपनी का मार्केट कैप 1,387 करोड़ रुपये है. 6 नवंबर को बाजार खुलने से पहले इसके शेयरों का भाव 109.75 रुपये था और यह अपने 52 हफ्ते के हाई 153.45 रुपये से करीब 28 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है.
Ramky Infrastructure
- हैदराबाद की यह कंपनी 1994 में शुरू हुई थी और वाटर मैनेजमेंट, सड़क, एयरपोर्ट और वेस्ट मैनेजमेंट जैसे कई सेक्टरों में काम करती है. Ramky Group सरकार और प्राइवेट सेक्टर दोनों के साथ बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम करता है.
- Q1FY26 में रेवेन्यू 379 करोड़ रुपये रहा, जो QoQ आधार पर 22.4 फीसदी और YoY आधार पर 33.4 फीसदी घटा. हालांकि, कंपनी ने शानदार रिकवरी दिखाते हुए 77 करोड़ रुपये का प्रॉफिट दर्ज किया, जबकि पिछली तिमाही में 3 करोड़ रुपये का घाटा था. यह YoY आधार पर 8.5 फीसदी की बढ़त है. कंपनी का P/E रेश्यो 21.2 है, जो इंडस्ट्री एवरेज से थोड़ा कम है. तीन साल का प्रॉफिट CAGR 104 फीसदी, सेल्स CAGR 12 फीसदी और ROE CAGR 14 फीसदी रहा है, जो मजबूत ग्रोथ ट्रेंड दिखाता है.
- कंपनी का मार्केट कैप 4,324.86 करोड़ रुपये है. 6 नवंबर को बाजार खुलने से पहले इसके शेयरों का भाव 622.95 रुपये था और यह अपने 52 हफ्ते के हाई 705 रुपये से लगभग 12.8 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है.
इसे भी पढ़ें- तिमाही नतीजों के बाद कहां जाएगा सुजलॉन, टारगेट प्राइस पर बड़ा अपडेट, ब्रोकरेज ने बताई ये बात!
PNC Infratech
- 1999 में शुरू हुई आगरा की यह कंपनी सड़क, पुल, हाईवे और एयरपोर्ट प्रोजेक्ट्स में अग्रणी है. PNC Infratech सरकारी एजेंसियों के साथ बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम करती है और समय पर डिलीवरी के लिए जानी जाती है.
- Q1FY26 में रेवेन्यू 1,423 करोड़ रुपये रहा, जो QoQ आधार पर 16.5 फीसदी और YoY आधार पर 34.4 फीसदी घटा. लेकिन कंपनी ने शानदार प्रॉफिट ग्रोथ दिखाई. Q1FY26 में 431 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ, जो QoQ आधार पर 474.7 फीसदी की उछाल है, हालांकि YoY आधार पर 25 फीसदी की गिरावट रही. P/E रेश्यो 17.9 है, जो इंडस्ट्री एवरेज 22.36 से कम है.
- कंपनी का मार्केट कैप 7,236 करोड़ रुपये है. 6 नवंबर को बाजार खुलने से पहले इसके शेयरों का भाव 282.80 रुपये था और यह अपने 52 हफ्ते के हाई 357.45 रुपये से करीब 21 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है.
इसे भी पढ़ें- 12 अरब डॉलर का पावर प्लान तैयार! इन रिन्यूएबल स्टॉक्स में मचेगी धूम, लिस्ट में अडानी-टाटा ग्रुप के शेयर
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.