हरे निशान में खुला बाजार, सेंसेक्स 290 अंक चढ़ा, ऑटो शेयर उछले तो मेटल गिरे; हिंडाल्को में भयंकर बिकवाली
6 नवंबर को बाजार की शुरुआत तेज हुई. निफ्टी के प्रमुख गेनर्स में Asian Paints, Reliance Industries, SBI, L&T और NTPC शामिल रहे, जबकि Hindalco, Shriram Finance, Bajaj Finance, Apollo Hospitals और Dr Reddy’s Laboratories टॉप लूजर्स में रहे.
Stock Market Opening Bell: ग्लोबल मार्केट से मिले पॉजिटिव संकेतों के चलते 6 नवंबर को भारतीय शेयर बाजार ने हरे निशान में शुरुआत की. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 290.27 अंक या 0.35 फीसदी चढ़कर 83,749.42 के स्तर पर पहुंचा, जबकि निफ्टी 53.20 अंक या 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 25,650.85 पर ट्रेड कर रहा था. कुल मिलाकर 1,296 शेयरों में तेजी, 1,219 शेयरों में गिरावट और 251 शेयर बिना बदलाव के दिखे. निफ्टी के प्रमुख गेनर्स में Asian Paints, Reliance Industries, SBI, L&T और NTPC शामिल रहे, जबकि Hindalco, Shriram Finance, Bajaj Finance, Apollo Hospitals और Dr Reddy’s Laboratories टॉप लूजर्स में रहे. अगर इंडेक्स की बात करें तो आईटी, ऑटो इंडेक्स में तेजी वहीं, मेटल शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिली.
हिंडाल्को के शेयरों में भारी बिकवाली
आज के शुरुआती कारोबार में बाजार में तेजी रही, इससे इतर हिंडाल्को के शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिली. इस दौरान शेयर 6 फीसदी से ज्यादा गिरकर 778 रुपये पर चला गया था. इसके पीछे की वजह रही कंपनी के तिमाही नतीजे.
निफ्टी के टॉप गेनर
निफ्टी के टॉप लूजर
एशियन मार्केट में तेजी ( 9:08 AM तक )
- गिफ्ट निफ्टी में 82 अंकों की तेजी देखने को मिली.
- जापान के निक्केई में 702 अंकों की तेजी देखने को मिली.
- सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम में 1 फीसदी की मजबूती देखने को मिली.
- हैंग सेंग में करीब 2 फीसदी की तेजी रही थी.
- ताइवान के बाजारों में 338 अंकों की बढ़त रही.
- कोरियाई बाजार कॉस्पी में डेढ़ फीसदी की तेजी देखने को मिली.
इसे भी पढ़ें- 12 अरब डॉलर का पावर प्लान तैयार! इन रिन्यूएबल स्टॉक्स में मचेगी धूम, लिस्ट में अडानी-टाटा ग्रुप के शेयर
कैसा रहा था पिछला कारोबारी दिन
4 नवंबर को शेयर बाजार में जोरदार गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स 519 अंकों की भारी गिरावट के साथ 83,459 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 165 अंक टूटकर 25,597 के स्तर पर आ गया. सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयर लाल निशान में बंद हुए, जबकि सिर्फ 5 शेयरों में तेजी दर्ज की गई. सेक्टोरल मोर्चे पर बैंकिंग, ऑटो और आईटी शेयरों में सबसे ज्यादा दबाव दिखा, वहीं कंज्यूमर ड्यूरेबल सेक्टर में सीमित खरीदारी देखने को मिली.
इसे भी पढ़ें- तिमाही नतीजों के बाद कहां जाएगा सुजलॉन, टारगेट प्राइस पर बड़ा अपडेट, ब्रोकरेज ने बताई ये बात!
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.