Orkla India के शेयरों की फीकी लिस्टिंग, 2.95% प्रीमियम पर लिस्‍ट, GMP अनुमान से भी कम मिला मुनाफा

orkla के शेयरों की आज मार्केट में एंट्री हुई. इसकी लिस्टिंग ने निवेशकों को निराश किया. क्‍योंंकि इसकी लिस्टिंग जीएमपी के अनुंमान से भी कम पर हुई. तो निवेशकों को कितना हुआ फायदा, कितना था प्राइस बैंड और सब्‍सक्रिप्‍शन में कैसा था रिस्‍पांस, यहां करें चेक.

orkla के शेयरों की हुई लिस्टिंग Image Credit: money9 live

Orkla India IPO listing: पैकेज्‍ड फूड प्रोडक्‍ट बनाने वाली दिग्गज कंपनी Orkla India Ltd. के IPO की आज मार्केट में एंट्री हुई. बेहतर सब्‍सक्रिप्‍शन मिलने के बाद से ही निवेशक इसकी लिस्टिंग को लेकर उत्‍साहित थे. आखिरकार 6 नवंबर को इसके शेयर बाजार में लिस्‍ट हुए. मगर इसका मार्केट डेब्यू ठंडा रहा. NSE पर Orkla India के शेयर अपने प्राइस बैंड ₹730 से सिर्फ 2.75% ऊपर खुला यानी ये ₹750.10 पर लिस्‍ट हुआ. वहीं BSE पर ये 2.95% की बढ़त के साथ ₹751.50 पर लिस्‍ट हुआ. हालांकि ये GMP अनुमान से काफी कम है. ग्रे मार्केट प्रीमियम में इसमें 9% के लिस्टिंग गेन का अनुमान था.

यह IPO 48.73 गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ था. बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक, निवेशकों ने कुल 77.97 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां लगाईं, जबकि ऑफर में सिर्फ 1.6 करोड़ शेयर ही उपलब्ध थे.

Orkla India IPO का शेयर अलॉटमेंट सोमवार, 3 नवंबर को फाइनल हुआ है. जिन निवेशकों को शेयर मिले हैं, उनके डीमैट अकाउंट में शेयर मंगलवार, 4 नवंबर को क्रेडिट किए गए.

OFS आधारित था IPO

यह IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) था, जिसकी कुल वैल्यू ₹1,667.54 करोड़ रही. इसमें 2.28 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री की गई. इश्यू का प्राइस बैंड ₹730 प्रति शेयर पर तय किया गया था. IPO की सब्‍सक्रिप्‍शन प्रक्रिया 29 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चली थी.

यह भी पढ़ें: Physicswallah IPO का प्राइस बैंड तय, JEE, NEET समेत इन एग्‍जाम की कराती है तैयारी, दांव से पहले जान लें ये बातें

इन पॉपुलर ब्रांड्स की मालिक

1996 में स्थापित Orkla India खाद्य क्षेत्र में एक प्रमुख नाम है. कंपनी MTR Foods, Eastern Condiments और Rasoi Magic जैसे पॉपुलर ब्रांड्स की मालिक है. कंपनी का पोर्टफोलियो मसालों, रेडी-टू-कुक मिक्स और अन्य फूड प्रोडक्ट्स में फैला हुआ है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.