Authum Invest ने दिया पांच साल में 22600% का दमदार रिटर्न, इंफ्रा से फार्मा सेक्टर तक में लगा रहे दांव
मुंबई की ऑथम इंवेस्टमेंट ने निवेशकों के पैसे को सिर्फ पांच साल में 22,600% से अधिक बढ़ाया है. 30 सितंबर तक कंपनी का 32 शेयरों में 9,600 करोड़ रुपये से अधिक का पोर्टफोलियो है. वेल्सपन कॉर्प और प्रताप स्नैक्स जैसी कंपनियों में बड़े निवेश के साथ, ऑथम लगातार नए Sectors में अपनी सफलता की कहानी लिख रहा है.
Authum Investment Portfolio: क्या आप जानते हैं कि एक कंपनी के शेयर ने सिर्फ पांच साल में निवेशकों का पैसा 220 गुना से अधिक तक बढ़ाया है. उस कंपनी का नाम ऑथम इंवेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड है. पिछले एक साल में इसका शेयर 70 फीसदी चढ़ा है और पांच साल में 22,600 फीसदी से अधिक का जबरदस्त रिटर्न दिया है. आइए जानते हैं इस मल्टीबैगर के पीछे का राज और इसके ताजा दांव.
ऑथम इंवेस्टमेंट की कोर होल्डिंग्स
30 सितंबर 2025 तक की जानकारी में ऑथम के पास 32 कंपनियों के शेयर हैं जिनकी कुल कीमत 9,606.6 करोड़ रुपये से ज्यादा है . सबसे बड़ा निवेश वेल्सपन कॉर्प लिमिटेड (Welspun Corp Ltd) में है, जहां 1,518.5 करोड़ रुपये लगे हैं और 6.23 फीसदी हिस्सा है यानी 1.64 करोड़ शेयर . ये कंपनी दुनिया की बड़ी पाइप बनाने वाली कंपनी है.
दूसरा बड़ा निवेश प्रताप स्नैक्स लिमिटेड (Prataap Snacks Ltd.) में है, जहां 1,139.9 करोड़ रुपये हैं और 42.88 फीसदी हिस्सा यानी 1.02 करोड़ शेयर से ज्यादा . ये कंपनी चिप्स नमकीन बनाती है .
Nitco Ltd में ऑथम इन्वेस्टमेंट के 1,132.7 करोड़ रुपये लगे हैं और 49.11 फीसदी हिस्सा है. यानी 11.2 करोड़ शेयर कंपनी के पास है . ये टाइल्स मार्बल का काम करती है.
कंपनी ने वनसोर्स स्पेशलिटी फार्मा लिमिटेड (OneSource Speciality Pharma Ltd) में 1,092.8 करोड़ रुपये का निवेश किया है और कंपनी के पास 5.20 फीसदी हिस्सा यानी 59 लाख शेयर. ये दवा बनाती है. श्याम मेटालिक्स एंड एनर्जी लिमिटेड (Shyam Metalics and Energy Ltd) में ऑथम इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर का 1,009.6 करोड़ रुपये लगे हैं और 4.08 फीसदी हिस्सा है. यानी कंपनी के पास 1.13 करोड़ शेयर है. ये स्टील और बिजली बनाती है.
शेयर का हाल
बुधवार को बाजार बंद होने के बाद BSE पर इसके शेयर की कीमत 2878.15 रुपये पर पहुंच गई. पांच साल में इसने निवेशकों को 22,634 फीसदी का रिटर्न दिया है.
यह भी पढ़ें: इन 3 इंफ्रा शेयरों में मौका! इस सेक्टर को सरकार का सपोर्ट, भारी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहे स्टॉक
कंपनी के नए निवेश
सितंबर 2025 तिमाही में ऑथम ने कई कंपनियों में हिस्सा बढ़ाया. नया निवेश विष्णुसूर्या प्रोजेक्ट्स एंड इंफ्रा लिमिटेड में हुआ जहां 41.9 करोड़ रुपये लगाकर 10.64 फीसदी हिस्सा लिया यानी 26 लाख शेयर खरीदे . ये बड़ी बिल्डिंग बनाती है . वेरांडा लर्निंग सॉल्यूशंस लिमिटेड में हिस्सा 3.47 फीसदी से बढ़ाकर 13.84 फीसदी किया और 1.06 करोड़ शेयर खरीदे . अब कुल निवेश 303.8 करोड़ रुपये का है और 1.3 करोड़ शेयर हैं .
एक और नई कंपनी जिसमें ऑथम ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है वो है बतलिबॉय लिमिटेड (Batliboi Ltd)है. इसमें 17.7 करोड़ रुपये में 12.5 लाख शेयर लिए और कुल हिस्सेदारी 2.66 फीसदी हो गई . ये मशीन बनाती है . एडीएफ फूड्स लिमिटेड में हिस्सा 15 फीसदी से 15.39 फीसदी किया और 4.3 लाख नए शेयर जोड़े . अब इसमें कंपनी के 372.4 करोड़ रुपये लगे हुए हैं और कुल शेयर 1.69 करोड़ हैं . स्पाइसजेट लिमिटेड में हिस्सा 2.66 फीसदी से 2.73 फीसदी किया और 10 लाख शेयर खरीदे.