इन 3 शेयरों में बना गोल्डेन क्रॉसओवर, आ सकती है तेजी, रखें पैनी नजर

जब 50-दिन की मूविंग एवरेज (50-DMA), 200-दिन की मूविंग एवरेज (200-DMA) को पार कर जाती है. इस पैटर्न को टेक्निकल एनालिसिस में एक भरोसेमंद संकेत माना जाता है, जो बढ़ते हुए बाजार मूवमेंट और निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी को दर्शाता है.

इन शोेयरों में बना गोल्डेन क्रॉसओवर. Image Credit: Canva

शेयर बाजार में Golden Crossover एक मजबूत बुलिश सिग्नल माना जाता है, जो यह संकेत देता है कि किसी शेयर में तेजी का दौर शुरू हो सकता है. यह तब होता है जब 50-दिन की मूविंग एवरेज (50-DMA), 200-दिन की मूविंग एवरेज (200-DMA) को पार कर जाती है. इस पैटर्न को टेक्निकल एनालिसिस में एक भरोसेमंद संकेत माना जाता है, जो बढ़ते हुए बाजार मूवमेंट और निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी को दर्शाता है. हाल के दिनों में तीन शेयरों में Golden Crossover देखा गया है.

Amara Raja Energy & Mobility Ltd

सोर्स-TradingView

Ugro Capital Ltd

सोर्स-TradingView

Greenlam Industries Ltd

इसे भी पढ़ें- तिमाही नतीजों के बाद कहां जाएगा सुजलॉन, टारगेट प्राइस पर बड़ा अपडेट, ब्रोकरेज ने बताई ये बात!

सोर्स-TradingView

इसे भी पढ़ें- Radico Khaitan Vs United Spirits: कौन अल्कोहल स्टॉक बनेगा बाजीगर, 617% रिटर्न के साथ ये भारी

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.