इन 4 शेयरों में बना मुनाफे का क्रॉसओवर, आ सकती है रैली! रखें शेयरों पर नजर
जब किसी स्टॉक का 50-दिन का मूविंग एवरेज (Short-term average) अपने 200-दिन के मूविंग एवरेज (Long-term average) से ऊपर निकल जाता है, तो इसे गोल्डन क्रॉसओवर कहा जाता है. ONGC, Swan Corp, Siyaram Silk Mills और Hatsun Agro जैसे शेयरों में यह पैटर्न दिखना बताता है कि इनमें आने वाले हफ्तों में सकारात्मक ट्रेंड देखने को मिल सकता है.
शेयर बाजार में “गोल्डन क्रॉसओवर” को एक मजबूत तेजी का संकेत माना जाता है. जब किसी स्टॉक का 50-दिन का मूविंग एवरेज (Short-term average) अपने 200-दिन के मूविंग एवरेज (Long-term average) से ऊपर निकल जाता है, तो इसे गोल्डन क्रॉसओवर कहा जाता है. इसका मतलब होता है कि स्टॉक में तेजी का ट्रेंड शुरू हो चुका है और खरीदारी का दबाव बढ़ सकता है. कई शेयरों में यह पैटर्न देखने को मिला है. आइए जानते हैं कौन से स्टॉक इस गोल्डन क्रॉसओवर ट्रेंड में शामिल हैं.
ONGC
Oil and Natural Gas Corporation Limited (ONGC) देश की सबसे बड़ी ऑयल और गैस एक्सप्लोरेशन कंपनी है. कंपनी पेट्रोलियम और नेचुरल गैस की खोज, ड्रिलिंग और रिफाइनिंग का काम करती है. ONGC में गोल्डन क्रॉसओवर बना, जिसमें 4.45 मिलियन शेयरों का ट्रेडिंग वॉल्यूम देखने को मिला.
बुधवार के कारोबार में स्टॉक 1.76 फीसदी बढ़कर 253.85 रुपये पर बंद हुआ. टेक्निकल चार्ट के मुताबिक, यह क्रॉसओवर आने वाले दिनों में मजबूत अपसाइड मूवमेंट का संकेत दे सकता है.

Swan Corp
Swan Corp Limited भारत की प्रमुख वायर, केबल और कंडक्टर निर्माता कंपनी है. कंपनी पावर, टेलीकॉम और इंडस्ट्रियल सेक्टर में उत्पादों की सप्लाई करती है और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी मजबूत उपस्थिति रखती है.

इस स्टॉक में गोल्डन क्रॉसओवर बना, जिसमें 15.89 मिलियन शेयरों का मजबूत वॉल्यूम देखने को मिला. हालांकि बुधवार के कारोबार में स्टॉक 0.70 फीसदी गिरकर 468.30 रुपये पर बंद हुआ, लेकिन टेक्निकल चार्ट्स संकेत दे रहे हैं कि मध्यम अवधि में तेजी बन सकती है.
Siyaram Silk Mills
Siyaram Silk Mills Limited टेक्सटाइल सेक्टर की जानी-मानी कंपनी है, जो कॉटन, पॉलिएस्टर और ब्लेंडेड फैब्रिक्स बनाती है. कंपनी घरेलू और निर्यात बाजार में गारमेंट्स और शर्टिंग मटीरियल सप्लाई करती है.
सियाराम सिल्क में गोल्डन क्रॉसओवर बना, जिसमें 2.16 लाख शेयरों का वॉल्यूम देखने को मिला. बुधवार को स्टॉक 4.70 फीसदी चढ़कर 779.95 रुपये पर बंद हुआ. टेक्निकल इंडिकेटर्स बताते हैं कि स्टॉक में तेजी का रुझान और मजबूत हो सकता है.
इसे भी पढ़ें- ग्रीन एनर्जी में इस कंपनी का बड़ा कदम, क्या बनेगा मेगा मल्टीबैगर, भारी डिस्काउंट पर मिल रहा शेयर!

Hatsun Agro Product
Hatsun Agro Product Limited भारत की अग्रणी डेयरी कंपनी है, जो दूध, दही, आइसक्रीम और अन्य डेयरी उत्पाद बनाती है. कंपनी का रिटेल और इंस्टिट्यूशनल दोनों सेगमेंट में मजबूत नेटवर्क है.

हैटसन एग्रो में गोल्डन क्रॉसओवर बना, जिसमें 80,000 से ज्यादा शेयरों का वॉल्यूम रहा. बुधवार के कारोबार में स्टॉक 2.79 फीसदी चढ़कर 1,100.80 रुपये पर बंद हुआ. यह तेजी दिखाती है कि निवेशकों का भरोसा डेयरी सेक्टर के इस दिग्गज पर कायम है.
इसे भी पढ़ें- डबल गुड न्यूज! खत्म हुआ 7 साल पुराना विवाद, तिमाही नतीजों ने मारी बाजी, क्या अब रॉकेट बनेगा शेयर?
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
बाजार में उतार-चढ़ाव, निफ्टी 25800 के ऊपर, IT शेयर गिरे वहीं, मेटल चढ़े; नतीजों बाद टाटा स्टील चढ़ा
Pre-Open Market: NIFTY50-SENSEX में तेजी, इन शेयरों का रहा बोलबाला, ये हैं ट्रिगर प्वाइंट्स
5 टुकड़ों में बंटेगा इस बिस्किट कंपनी का शेयर, रिकॉर्ड डेट तय, दमदार Q2 रिजल्ट से भी फोकस में स्टॉक
