इस स्टॉक को खरीदने की लूट, 6 घंटे में 18 फीसदी चढ़ा शेयर, मुकेश अंबानी से नाता!
मार्च तिमाही में इस कंपनी का घाटा कम हुआ है. जिसके बाद इसके शेयरों में तूफानी तेजी देखी गई. बीते एक हफ्ते में शेयर ने 21 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. वहीं, पिछले एक महीने में शेयर 15 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है. इस कंपनी में मुकेश अंबानी की अच्छी-खासी हिस्सेदारी है.
Alok Industries Share Price: 22 अप्रैल को Alok Industries के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. कंपनी के मार्च तिमाही (Q4FY25) के नतीजे आने के अगले दिन, स्टॉक में 18.4 फीसदी तक की छलांग लगी. इस तेजी के पीछे कंपनी के घाटे में आई बड़ी गिरावट और रेवेन्यू में सुधार को माना जा रहा है. अभी शेयर अपने एक साल के हाई से 35 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहा है. इस कंपनी का सीधा नाता मुकेश अंबानी से है. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.
Alok Industries के शेयरों का चाल
शेयर ने 17.36 रुपये पर ओपनिंग की, जबकि पिछला क्लोजिंग भाव 16.47 रुपये था. कारोबार के दौरान स्टॉक 19.80 रुपये का इंट्राडे हाई बनाया. बीते एक हफ्ते में शेयर 21 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. वहीं, पिछले एक महीने में शेयर 15 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है. हालांकि बीते एक साल में शेयर 29 फीसदी से टूट चुका है. एक साल के रेंज में शेयर ने 14 रुपये का लो और 30 रुपये का हाई बनाया है.
इसे भी पढ़ें- Ashish Kacholia ने इस शेयर में लगाया पैसा, रेलवे ‘कवच’ से जुड़ी है कंपनी, ऑर्डर बुक मजबूत!

Q4FY25 के नतीजों में क्या खास?
- मार्च तिमाही में Alok Industries को 74.47 करोड़ रुपये का घाटा हुआ, जबकि पिछली तिमाही (Q3FY25) में यह घाटा 272.99 करोड़ रुपये और पिछले साल (Q4FY24) में 215.93 करोड़ रुपये था. इस बड़े सुधार से निवेशकों ने इसकी तरफ रुख किया.
- कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 952.96 करोड़ रुपये रहा, जो पिछली तिमाही से 10.3 फीसदी अधिक है.
कंपनी में किसकी कितनी हिस्सेदारी है?
- इस कंपनी में रिलायंस इंडस्ट्रीज की 1,98,65,33,333 शेयरों के साथ 40.01 फीसदी हिस्सेदारी है.
- JM Financial Asset Reconstruction Company की इसमें 1,73,73,11,844 शेयरों के साथ 34.99 फीसदी हिस्सेदारी है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
2025 में बुरी तरह गिरे थे ये शेयर, फिर धूल झाड़ दोगुनी ताकत से उछले; लगा दी 200 फीसदी तक की छलांग
मार्केट में डेब्यू करने वाली एनर्जी कंपनी ने इस हफ्ते हासिल किए 2486 करोड़ के ऑर्डर, कल फोकस में रहेंगे शेयर
ISRO के साथ उड़ान भर रहे ये 3 स्टॉक, मजबूत है रेवेन्यू और नेट प्रॉफिट; 2026 की वॉचलिस्ट में कर सकते हैं शामिल
