अनिल अंबानी के निवेशक कर रहे मोटी कमाई, जानें ‘बड़े भैया’ का क्या है हाल
शेयर मार्केट में इन दिनों अंबानी भाईयों के चर्चे हैं, मुकेश अंबानी की कंपनी जहां एशियन पेंट्स के ब्लॉक डील से सुर्खियां बंटोर रही है, तो वहीं अनिल अंबानी की कंपनियां इन दिनों तेजी से आगे बढ़ रही हैं, तो किन कंपनियों ने निवेशकों की कराई कमाई, किसमें कितना है दम, देखें डिटेल.

Anil Ambani vs Mukesh Amabni: स्टॉक मार्केट में अनिल अंबानी की कंपनियों के शेयर छाए हुए हैं. शानदार प्रदर्शन और बेहतर रणनीति का असर शेयरों पर भी दिखाई दे रहा है. यही वजह है कि एक समय घाटे में चल रही ये कंपनियां अब मुनाफे की ओर बढ़ रही हैं. इसका फायदा निवेशकों को भी मिल रहा है. पिछले तीन महीनों में अनिल अंबानी की रिलायंस ग्रुप की कंपनियाें- रिलायंस पावर, रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर और रिलायंस होम फाइनेंस ने धांसू रिटर्न दिया है. वहीं अनिल अंबानी के बड़े भाई मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) भी हाल ही में एक ब्लॉक डील की वजह से चर्चाओं में हैं. ऐसे में अगर दोनों भाईयों की कंपनियों के शेयरों की प्रदर्शन की बात करें तो बीते कुछ महीने में किसने कराई निवेशकों की चांदी, यहां देखें डिटेल.
अनिल अंबानी की जोरदार वापसी
अनिल अंबानी की तीन प्रमुख कंपनियों रिलायंस पावर, रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर और रिलायंस होम फाइनेंस में पिछले कुछ वर्षों के उतार-चढ़ाव के बाद अब इसके शेयर रॉकेट की रफ्तार से बढ़ रहे हैं.
Reliance Power
रिलायंस पावर पिछले तीन महीनों में इसके शेयर 34 रुपये से बढ़कर 70 रुपये पर पहुंच गए, यानी 107% की शानदार उछाल. 16 जून को इसके शेयर दोपहर 2:16 बजे तक 0.16% की बढ़त के साथ 67.16 कारोबार करते नजर आए.
रिलायंस पावर के शेयरों में बीते पांच दिनों में 1.01% की बढ़त देखने को मिली, जिससे शेयर 75.60 रुपये पर पहुंच गए थे.
पिछले एक महीने में रिलायंस पावर के शेयरों ने 49.12% तक रिटर्न दिया है.
वित्तीय प्रदर्शन भी लाजवाब
FY 2024-25 के जनवरी-मार्च क्वार्टर में कंपनी ने 126 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया, जबकि पिछले साल इसी क्वार्टर में 397.26 करोड़ का घाटा था. पूरे साल के लिए FY24-25 में 2,947.83 करोड़ का प्रॉफिट दर्ज किया, जो FY23-24 के 2,068.38 करोड़ के घाटे से बिल्कुल उलट है. कंपनी ने 5,338 करोड़ के लोन चुकाकर डेट-टू-इक्विटी रेशियो को 1.61 से घटाकर 0.88 कर लिया.
Reliance Infrastructure
रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर इसके शेयरों ने तीन महीनों में 80% की छलांग लगाई, नतीजतन ये 221 रुपये से चढ़कर 396 रुपये तक पहुंच गया. इसके 52 हफ्तों का हाई 421 रुपये रहा और अब यह 380 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है. 16 जून को भले ही इसके शेयरों में 2.38% की गिरावट के चलते ये 375.40 रुपये पर पहुंच गए हैं, लेकिन एक महीने में इस शेयर ने 34.31% का रिटर्न दिया है, जिससे निवेशकों को फायदा हुआ है.
यह भी पढ़ें: रेयर अर्थ मैटेरियल की शहंशाह है ये कंपनी, इसके भरोसे टिका है चीन; जानें कितनी है कमाई
Reliance Home Finance
रिलायंस होम फाइनेंस स्टॉक ने तो हाल के कुछ महीनों में 143% की धमाकेदार बढ़त दर्ज की है. आज इसके शेयर 2.10% की गिरावट के साथ 7.46 रुपये पर ट्रेड करते नजर आए, लेकिन पिछले पांच दिनों में इसमें 5.67% की बढ़त दर्ज की, वहीं एक महीने में इसने 126.06% का रिटर्न दिया है.
शेयरों में तेजी की वजह
अनिल अंबानी के इन कंपनियों के शेयरों में तेजी के पीछे की वजह उनकी स्मार्ट स्ट्रैटेजी, कर्ज घटाना, सकारात्मक न्यूजफ्लो और बड़ी डील है. इन सबके चलते ये शेयर निवेशकों के दोबारा पसंदीदा स्टॉक बन गए हैं.
मुकेश अंबानी का मास्टरस्ट्रोक
- एशिया के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी ने सही समय पर सही दांव लगाकर मोटा मुनाफा कमाया. उनकी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने 2008 की वैश्विक वित्तीय मंदी के दौरान एशियन पेंट्स में 4.9% हिस्सेदारी सिर्फ 500 करोड़ रुपये में खरीदी थी.
- 17 साल बाद, RIL ने इस हिस्सेदारी का 3.6% हिस्सा SBI म्यूचुअल फंड को 7,704 करोड़ रुपये में बेचकर 23 गुना रिटर्न हासिल किया.
- इसके शेयरों के प्रदर्शन की बात करें तो RIL के शेयर आज 0.82% की बढ़त के साथ 1,439.60 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं.
- हालांकि इसके एक महीने के प्रदर्शन पर नजर डालें तो इसमें 1.15% की गिरावट दर्ज की गई है, जबकि 6 महीने में 13.51% तक उछला है.
क्या करती है कंपनी?
RIL, जो एनर्जी, पेट्रोकेमिकल्स, रिटेल, टेलीकॉम, मीडिया, एंटरटेनमेंट और टेक्सटाइल्स जैसे क्षेत्रों में भारत की सबसे बड़ी पब्लिक कंपनी है, इसने जामनगर में दुनिया का सबसे बड़ा ग्रासरूट पेट्रोलियम रिफाइनरी भी स्थापित किया है. कंपनी रिन्यूएबल एनर्जी और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी में भी काम कर रही है.
Jio Financial Services
- मुकेश अंबानी की फाइनेशियल कंपनी जियाे फाइनेंस के शेयर सोमवार को 0.034% की बढ़त के साथ 294.15 रुपये पर कारोबार करते नजर आए.
- बीते पांच दिनों में इसके शेयरों में 3.45% की गिरावट दर्ज की गई, हालांकि बीते एक महीने में इसने 6.19% का शानदार रिटर्न दिया है.
Latest Stories

MOFS ने चुने ग्रोथ के पॉवरहाउस 10 स्टॉक्स, मिलेगा 12 से 18 महीने में 11 से 24% तक रिटर्न का बनाने का मौका

Morgan Stanley आदित्य बिड़ला ग्रुप की इन कंपनियों पर लट्टू, रेटिंग बढ़ाई, 44% तक का धांसू टारगेट

सरकारी कंपनियों का बाजार से बाहर निकलना हुआ आसान, सेबी ने बदले डीलिस्टिंग नियम
