नतीजों के बाद Bajaj Finance के शेयरों में आई जबरदस्त उछाल, 5 फीसदी की दिखाई तेजी
बजाज फाइनेंस के शेयरों में जोरदार तेजी देखी जा रही है. शेयर 5 फीसदी चढ़ गए है. यह तेजी तिमाही नतीजों के बाद देखी जा रही है. आइए आपको इस शेयर के बारे में बताते हैं.

भारतीय बाजार में जबरदस्त वोलैटिलिटी देखी जा रही है. इसी बीच तिमाही नतीजों पर बाजार भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है साथ ही स्टॉक भी. इन सब के बीच आज Bajaj Finance के शेयरों में जोरदार तेजी देखी जा रही है. शेयरो में 10 फीसदी से ज्यादा की उछाल देखी जा रही है. आइए इस शेयर के बारे में विस्तार से बताते हैं.
क्या है तेजी का कारण?
दरअसल, Bajaj Finance ने बीते दिन अपने तिमाही नतीजे घोषित किए. जो विश्लेषको के अनुमान के मुताबिक रहे थे. जिस पर बाजार ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी. कंपनी ने 27.72 फीसदी की सालाना वृद्धि के साथ 17,095 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया. इसका शुद्ध मुनाफा 13.03 फीसदी बढ़कर 4,014 करोड़ रुपयेहो गया. नेट इंटरेस्ट इनकम ( NII ) 23 फीसदी बढ़कर 8,838 करोड़ रुपये हो गया है.
क्या चल रहा Bajaj Finance के शेयरों का भाव?
शेयर फिलहाल ( खबर लिखने वक्त तक ) 6,995 रुपये के भाव पर चल रहा है. शेयर में आज 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार करता बंद हुआ. शेयर ने बीते एक महीने में 7 फीसदी की की निगेटिव रिटर्न दिया है. वहीं 5 साल में 72 फीसदी का मुनाफा कमा के अपने निवेशकों को दिया है. एक साल में इसने 6,187 रुपये का लो और 7,884 रुपये का हाई लगाया था.
क्या हो आगे की रणनीति?
अगर Bajaj Finance का चार्ट देखें तो यह अपने शॉर्ट टर्म, मिड टर्म और लांग टर्म मूविंग एवरेज को तोड़कर कारोबार कर रहा है. शेयर ने अपने पहले ट्रेंडलाइन पर तीसरी बार सपोर्ट लेकर ऊपर उठा है. यह तेजी कुछ माइनों में बहुत ही महत्वपूर्ण है. क्योंकि Bajaj Finance ने अपने तिमाही नतीजों को पेश किया है. जिसका चार्ट पर असर देखने को मिल रहा है. अगर शेयर इस लेवल को होल्ड किया तो 7,350 रुपये का लेवल देखने को मिल सकता है. शेयर के लिए सेफ ट्रेडिंग रेजिंग 6,600 रुपये से लेकर 7,350 रुपये के बीच है. फिलहाल इस लेवल को विशेष ध्यान रखने की जरुरत है. वहीं इसका RSI 22 के आस-पास नजर आ रहा है. मतलब अभी शेयर ओवरसोल्ड जोन में है.
डिसक्लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य लें.
Latest Stories

इस फर्टिलाइजर कंपनी का मुनाफा 253% बढ़ा, शेयरों में तेजी, निवेशकों को डबल डिविडेंड की सौगात

SEBI का नया प्रस्ताव, IPO लाने से पहले डाइरेक्टर्स और शेयरहोल्डर्स के लिए Demat अकाउंट हो सकता है अनिवार्य

टाटा ग्रुप का यह शेयर बना सकता है मालामाल, Macquarie ने बताया – 40 फीसदी तक मिल सकता है रिटर्न!
