इन सेक्‍टर्स पर आई ब्रोकरेज की सलाह, जानें किन शेयरों पर बरस सकते हैं पैसे

कुछ दिग्गज ब्रोकरेज हाउस ने कुछ स्टॉक्स और सेक्टर्स को लेकर अपनी रिपोर्ट साझा की है. इस रिपोर्ट में रेटिंग, कुछ जरुरी फैक्ट, टारगेट प्राइस समेत कुछ जरुरी जानकारी बताई है. आइए इन स्टॉक्स और सेक्टर्स के बारे में जानते हैं.

इन शेयरों पर आई ब्रोकरेज की राय. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

शेयर बाजार 8 दिन से लगातार रिकॉर्ड हाई बना रहा है. इसे घरेलू और विदेशी निवेशकों का भी अच्छा सपोर्ट मिल रहा है. इसी बीच कुछ दिग्गज ब्रोकरेज हाउस ने कुछ स्टॉक्स और सेक्टर्स को लेकर अपनी रिपोर्ट साझा की है. इस रिपोर्ट में रेटिंग्‍स, जरुरी फैक्ट्स, टारगेट प्राइस समेत कुछ जरूरी जानकारी दी गई है. आइए इन सेक्टर्स और स्टॉक्स के बारे में सिलसिलेवार तरीके से जानते हैं.

फार्मा सेक्टर पर UBS की राय

UBS ने Zydus पर “SELL” कॉल दी है और लक्ष्य Rs 850 रुपये का दिया है. Dr Reddy’s पर भी “सेल” कॉल दी है, लक्ष्य Rs 5,700 रुपये रखा है. UBS का मानना है कि बाजार में इन कंपनियों के मुख्य मुनाफे का अनुमान अधिक है. Aurobindo पर भी “सेल” कॉल दी गई है और टारगेट प्राइस को 1,333 रुपये रखा है, क्योंकि इसका वैल्यूएशन हाई है, जबकि ग्रोथ कम है. Lupin पर भी “SELL” कॉल है. इसका लक्ष्य 2,250 रुपये बताया है.

ऐसा अनुमान किया जा रहा है कि भारत और अमेरिका में विकास की रफ्तार धीमी रहेगी. इन दोनों देशों से फार्मा कंपनियों को 70-80 फीसदी मुनाफा आता है. हालांकि, कंपनियों के बैलेंस शीट्स स्वस्थ हैं. ग्रोथ को गति पकड़ने में यहां थोड़ा वक्‍त लग सकता है.

UBS ने Sun Pharma के लिए “BUY” कॉल दिया है और लक्ष्य 2,450 रुपये रखा है. UBS को उम्मीद है कि Sun Pharma के पेटेंट वाले उत्पादों की आय अगले चार वर्षों में दोगुनी हो जाएगी. साथ ही Cipla पर भी “BUY” कॉल दिया है, टारगेट प्राइस 2,060 रुपये रखा है.

IT सेक्टर पर Morgan Stanley की राय

मॉर्गन स्टेनली की रिपोर्ट के अनुसार, Accenture के परिणाम और FY25 के दिशा-निर्देश बताते हैं कि माहौल में कोई बड़ा बदलाव नहीं है. Accenture’s के रिजल्ट को भारतीय IT क्षेत्र के लिए पॉजिटिव माना गया है.

मॉर्गन स्टेनली ने Infosys, Wipro और Cognizant Tech पर “BUY” कॉल दी है. वहीं, LTIMindtree, Mphasis और LTTS पर “REDUCE” कॉल दी है.

मेटल सेक्टर पर CLSA की राय

CLSA ने कहा है कि चीनी प्रोत्साहन के कारण भारतीय मिलें मांग-प्रेरित उछाल के लिए अच्छी स्थिति में हैं. अगर मांग मजबूत होती है, तो Vedanta (+24 फीसदी), Tata Steel (+19 फीसदी), और Hindalco (+16 फीसदी) में सबसे अधिक अपसाइड रैली देखी जा सकती है.

रियल एस्टेट पर Jefferies की राय

Jefferies ने बताया है कि रेजिडेंशियल मार्केट की गतिविधियां दो तिमाहियों में घट गई हैं. उनकी रिपोर्ट के अनुसार, पहली तिमाही की 70 फीसदी बिक्री वृद्धि के बाद फ्लैट्स का प्री-सेल्स सपाट रहने का अनुमान है. हालाकि, बाजार की स्थिति जल्द ही फिर से सुधर सकती है, क्योंकि आने वाले हफ्तों में कई नए लॉन्च की संभावना है.

डिसक्‍लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्‍टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्‍य लें.

Latest Stories

52 वीक हाई से 57% तक नीचे ट्रेड कर रहे ये 3 रिन्यूएबल एनर्जी स्टॉक, मजबूत है ऑर्डर बुक, रडार में रखें शेयर

FY26 में चमके ये 6 पेनी स्टॉक, आई 515% तक की तेजी, क्या आपने किसी में लगा रखा है दांव

NCLAT ने ऐनीज अपैरल से जुर्माना वसूलने संबंधी सेबी की अपील खारिज की, जानें क्या है पूरा मामला और क्या रहीं दलीलें

Nifty Outlook 15 Dec: 4 घंटे के चार्ट पर RSI में बना बुलिश क्रॉसओवर, पुलबैक जारी रहने का संकेत, 26300 पर अगला रेजिस्टेंस

साल की शुरुआत से FPI ने अबतक निकाले ₹1.6 लाख करोड़, मार्केट एक्सपर्ट से जानें किन वजहों से खिंचे हाथ और आगे क्या होगा?

सेंसेक्स-निफ्टी की धीमी रफ्तार में भी चमका रेखा झुनझुनवाला का पोर्टफोलियो! एक साल में नेटवर्थ में 5.11% उछाल