CDSL बोनस के बाद अब देगी इतने रुपये का डिविडेंड, तय कर दिया है रिकॉर्ड डेट; जानें- कब मिलेगा पैसा
CDSL Dividend Record Date: अगस्त 2024 में इक्विटी शेयरों के बोनस इश्यू के बाद CDSL पहली बार डिविडेंड देने जा रही है. अगस्त 2024 में बोनस जारी करने से ठीक पहले CDSL ने अपने शेयरधारकों को 19 रुपये का और 3 रुपये का स्पेशल डिविडेंड दिया था.

CDSL Dividend 2025: सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज (इंडिया) लिमिटेड (CDSL) ने अंतिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया है. इस डिविडेंड की सिफारिश कंपनी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही के नतीजों में की थी. अगस्त 2024 में इक्विटी शेयरों के बोनस इश्यू के बाद CDSL पहली बार डिविडेंड देने जा रही है. इससे पहले मई में CDSL के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले प्रति शेयर 125 फीसदी या 12.50 रुपये के अंतिम डिविडेंड की सिफारिश की थी.
डिविडेंड की सिफारिश
CDSL ने 3 मई को जारी एक फाइलिंग में कहा था कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने वित्त वर्ष 24-25 के लिए 10 रुपये फेस वैल्यू वाले प्रति इक्विटी शेयर 12.50 रुपये (यानी इक्विटी शेयर के फेस वैल्यू पर 125%) के अंतिम डिविडेंड की सिफारिश की है. CDSL ने तब कहा था कि 12.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड की आगामी 27वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) में शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है. CDSL की 27वीं AGM 14 अगस्त (गुरुवार) को होगी.
CDSL डिविडेंड 2025 रिकॉर्ड डेट
8 जुलाई को एक अलग फाइलिंग में CDSL ने कहा था कि 7 अगस्त (गुरुवार) को उन शेयरधारकों की पात्रता निर्धारित करने के लिए रिकॉर्ड डेट माना जाएगा, जिन्हें 12.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड भुगतान किया जाएगा. CDSL ने फाइलिंग में कहा कि कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए डिविडेंड प्राप्त करने के पात्र शेयरधारकों का निर्धारण करने के उद्देश्य से गुरुवार 7 अगस्त 2025 को रिकॉर्ड डेट के रूप में निर्धारित किया है.
डिविडेंड का भुगतान कब?
पात्र शेयरधारकों को 12.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड कब भुगतान किया जाएगा. इस पर CDSL ने कहा कि अगर वार्षिक आम बैठक में डिविडेंड को मंजूरी मिल जाती है, तो इसके समापन से 30 दिनों की अवधि के भीतर इसका भुगतान कर दिया जाएगा.
CDSL बोनस
NSE वेबसाइट के अनुसार, CDSL अगस्त 2024 में अपने निवेशकों को 1:1 (एक के बदले एक) के रेश्यो में बोनस शेयर जारी किया. यह CDSL द्वारा जारी किया गया पहला बोनस शेयर था.
CDSL डिविडेंड
अगस्त 2024 में बोनस जारी करने से ठीक पहले CDSL ने अपने शेयरधारकों को 19 रुपये का और 3 रुपये का स्पेशल डिविडेंड दिया था. 2023, 2022 और 2021 में CDSL ने प्रत्येक शेयर पर क्रमशः 16 रुपये, 15 रुपये और 9 रुपये का डिविडेंड दिया था. CDSL के शेयर 2025 में अब तक 7 फीसदी गिर चुके हैं और एक वर्ष में 40 फीसदी का पॉजिटिव रिटर्न दिया है. CDSL का मार्केट वैल्यूएशन 35,122 करोड़ रुपये है.
Latest Stories

खरा सोना है ये स्टॉक, 5 साल में दिया 682% का रिटर्न, ब्रोकरेज ने दी ‘BUY’ की सलाह, मिलेगा मोटा मुनाफा

8585 करोड़ का कर्ज नहीं चुका पाई ये सरकारी कंपनी, 7 बैंकों ने दिया है लोन; बुरी तरह टूट गए शेयर

3 महीने में 23 फीसदी बढ़ा ये शेयर, ब्रोकरेज ने दी खरीद की सलाह, 20 फीसदी और भागेगा; इसरो भी है क्लाइंट
