Nifty Outlook Jan 30: पार हुआ स्विंग हाई का रेजिस्टेंस, एक्सपर्ट ने कहा डेली चार्ट पर बनी है अच्छी बुल कैंडल

Nifty Outlook Jan 30: निफ्टी के 30 जनवरी के आउटलुक को लेकर टेक्निकल एक्सपर्ट्स का मानना है कि शॉर्ट टर्म में 25,800-26,000 के लेवल का अगला ऊपरी टारगेट खुल सकता है. शुक्रवार बजट से पहले आखिरी ट्रेडिंग सेशन है, इसलिए अपेक्षाकृत सीमित उतार-चढ़ाव की उम्मीद की जा सकती है.

निफ्टी आउटलुक 30 जनवरी. Image Credit: Getty image

Nifty Outlook Jan 30: भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार 29 जनवरी को एक और उतार-चढ़ाव भरा सेशन देखने को मिला, लेकिन मेटल और बैंकिंग शेयरों में जबरदस्त तेजी की वजह से मुख्य इंडेक्स लगातार तीसरे सेशन में बढ़त बनाने में कामयाब रहे, जबकि फार्मा, FMCG और टेक्नोलॉजी शेयरों में गिरावट जारी रही. निफ्टी के 30 जनवरी के आउटलुक को लेकर टेक्निकल एक्सपर्ट्स का मानना है कि शॉर्ट टर्म में 25,800-26,000 के लेवल का अगला ऊपरी टारगेट खुल सकता है.

बजट से पहले का आखिरी ट्रेडिंग सेशन

LKP सिक्योरिटीज में सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट रूपक डे ने कहा, ‘शुरुआती कमजोरी के बाद निफ्टी में मजबूती आई और यह बढ़कर बंद हुआ. कुल मिलाकर, इसने आवरली चार्ट पर 50 EMA के ऊपर अपनी स्थिति बनाए रखी. RSI आवरली टाइमफ्रेम पर पॉजिटिव क्रॉसओवर में बना हुआ है. चूंकि शुक्रवार बजट से पहले आखिरी ट्रेडिंग सेशन है, इसलिए अपेक्षाकृत सीमित उतार-चढ़ाव की उम्मीद की जा सकती है. ऊपरी स्तर पर, 25,500 एक महत्वपूर्ण रेजिस्टेंस के रूप में काम कर सकता है. निचले स्तर पर तत्काल सपोर्ट 25,200 पर है, जिसके नीचे बाजार में तेज गिरावट देखी जा सकती है.’

निफ्टी आउटलुक

बजाज ब्रोकिंग रिसर्च के अनुसार, इंडेक्स ने लगातार तीसरे सेशन में बढ़त जारी रखी और एक हायर हाई के साथ एक बुलिश कैंडल बनाया, जो बहुत ज्यादा ओवरसोल्ड लेवल से रिकवरी जारी रहने का संकेत है. 1 फरवरी, 2026 को यूनियन बजट आने तक वोलैटिलिटी अधिक रहने की संभावना है. पिछले तीन सेशन में इंडेक्स ने 24,800–25,000 के महत्वपूर्ण सपोर्ट जोन से 500 से अधिक अंकों की रिकवरी की है, जो सात महीने के बढ़ते चैनल की निचली सीमा और 52-हफ्ते के EMA के साथ मेल खाता है.

कंसोलिडेशन फेज

आगे चलकर, इंडेक्स 25,000–25,550 के दायरे में कंसोलिडेशन फेज में जा सकता है, जिसमें स्टॉक-स्पेसिफिक एक्शन मार्केट की चाल को चलाएगा. 25,550 से ऊपर लगातार ब्रेकआउट 25,700–25,800 जोन की ओर और तेजी का रास्ता खोल सकता है. नीचे की ओर, तत्काल सपोर्ट 25,150 के पास है, जबकि एक मजबूत सपोर्ट बेस 25,000–24,900 के आसपास है.

पार हुआ स्विंग हाई का रेजिस्टेंस

HDFC सिक्योरिटीज के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट, नंदीश शाह ने कहा, ‘ निफ्टी ने 10 DEMA (25396) और स्विंग हाई 25435 के अहम रेजिस्टेंस को पार कर लिया है. ऐसा लगता है कि निफ्टी ने शॉर्ट-टर्म बेयरिश ट्रेंड को पलट दिया है और यह अपने 20 और 50 DEMA के अगले रेजिस्टेंस की ओर बढ़ सकता है, जो क्रमशः 25568 और 25712 पर हैं. इंडेक्स के लिए सपोर्ट बढ़कर 25150 हो गया है.

बुल कैंडल

HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट, नागराज शेट्टी ने आज के मार्केट परफॉर्मेंस पर अपनी राय दी. उन्होंने कहा, ‘गुरुवार को मार्केट में निचले स्तरों से तेज रिकवरी देखी गई और यह लगातार तीसरे सेशन में अच्छे मुनाफे के साथ बंद हुआ. कमजोर शुरुआत के बाद, निफ्टी खुलने के तुरंत बाद ही कमजोरी में फिसल गया. 200-दिन के EMA के सपोर्ट लेवल 25160 के पास से लगातार खरीदारी शुरू हुई और सेशन के बीच से आखिर तक जबरदस्त रिकवरी जारी रही.

डेली चार्ट पर लंबी निचली शैडो वाली एक अच्छी बुल कैंडल बनी. टेक्निकली, यह मार्केट एक्शन 25400-25500 के लेवल के आसपास अहम ऊपरी रेजिस्टेंस के निर्णायक ब्रेकआउट की कोशिश का संकेत देता है. यह एक पॉजिटिव संकेत है और इस रुकावट से ऊपर लगातार तेजी 24,900 के लेवल के आसपास अहम बॉटम रिवर्सल बनने की पुष्टि कर सकती है. निफ्टी का मौजूदा शॉर्ट-टर्म ट्रेंड पॉजिटिव बना हुआ है. 25,500 से ऊपर लगातार तेजी से शॉर्ट टर्म में 25,800-26,000 के लेवल का अगला ऊपरी टारगेट खुल सकता है. इमीडिएट सपोर्ट 25,300 पर है.

यह भी पढ़ें: Vedanta Q3 Results: माइनिंग कंपनी का शानदार प्रदर्शन, मुनाफा 61% बढ़कर 5710 करोड़ हुआ, रेवेन्यू 37 फीसदी उछला

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.