रेलवे के लिए कवच बनाने का मिला कॉन्ट्रैक्ट, डील फाइनल होते ही रॉकेट बना इस कंपनी का शेयर
CG Power and Industrial Solutions के शेयरों में 3 फीसदी की बढ़त देखी गई. सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस की सब्सिडियरी कंपनी G.G.Tronics India Pvt Ltd को चित्तरंजन लोकोमोटिव वर्क्स, पश्चिम बंगाल से ट्रेन के कवच का ऑर्डर मिला.

CG Power and Industrial Solutions के शेयरों में 3 फीसदी की बढ़त देखी गई. बुधवार, 27 नवंबर को कंपनी के शेयरों में ये उछाल एक ऑर्डर के बाद दिखा. दरअसल, सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस की सब्सिडियरी कंपनी G.G.Tronics India Pvt Ltd को चित्तरंजन लोकोमोटिव वर्क्स, पश्चिम बंगाल से कवच का ऑर्डर मिला. उसके बाद से कंपनी के शेयर बढ़त के साथ कारोबार करते हुए देखे गए.
कितने का मिला ऑर्डर?
कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि ऑर्डर का मूल्य 500 करोड़ रुपये से 600 करोड़ रुपये के बीच है. इस काम को पूरा करने के लिए कंपनी के पास एक साल का समय है. बुधवार, सुबह 10:16 बजे एनएसई पर सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस के शेयर 747 रुपये पर कारोबार करते हुए नजर आए. एक दिन पहले यानी 26 नवंबर को कंपनी के शेयर 738 रुपये पर बंद हुए थे.
ये हैं जिम्मेदारियां
इस ऑर्डर में आरडीएसओ (रिसर्च एंड स्टैंडर्ड ऑर्गेनाइजेशन) जो कि भारतीय रेलवे की तकनीकी शाखा है के निर्देशों के अनुसार, ऑनबोर्ड कवच के उपकरणों को पूरा करना, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और सप्लाई के अलावा 11 साल तक सालाना मेंटेनेंस की जिम्मेदारी दी गई है. सप्लाई के तहत वायरिंग, हार्नेसिंग, केबलिंग और लोको कवच सिस्टम के साथ एकीकरण भी शामिल है.
क्या है ऑनबोर्ड कवच?
ऑनबोर्ड कवच भारतीय रेलवे की ओर से बनाया गया ट्रेन सेफ्टी सिस्टम है. इसकी बनावट ट्रेनों की होने वाली टक्करों को रोकने और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के तौर पर की गई है. ये सिस्टम सिग्नल, ट्रैक की स्थिति और ट्रेन की गतिविधियों का पता लगाने के लिए सेंसर, कम्युनिकेशन डिवाइस और ऑनबोर्ड इक्विपमेंट के कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल करती है.
शेयरों का कैसा रहा प्रदर्शन?
सीजी पावर एंड इंडस्ट्रीज के शेयरों ने अपने निवेशकों को पिछले पांच साल में 5,092.04 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं एक साल की बात करें तो कंपनी ने निवेशकों को 73.01 फीसदी का रिटर्न दिया है. फिलहाल कंपनी के शेयर 747 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं.
Latest Stories

इस फर्टिलाइजर कंपनी का मुनाफा 253% बढ़ा, शेयरों में तेजी, निवेशकों को डबल डिविडेंड की सौगात

SEBI का नया प्रस्ताव, IPO लाने से पहले डाइरेक्टर्स और शेयरहोल्डर्स के लिए Demat अकाउंट हो सकता है अनिवार्य

टाटा ग्रुप का यह शेयर बना सकता है मालामाल, Macquarie ने बताया – 40 फीसदी तक मिल सकता है रिटर्न!
