ये डिफेंस कंपनी बांटेगी डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट हुई तय, स्‍टॉक दे चुका है 3000% से ज्‍यादा का मल्‍टीबैगर रिटर्न

डिफेंस कंपनी Mazagon Dock Shipbuilders Ltd. ने शेयरधारकों को डिविडेंड का तोहफा दिया है. इसके लिए रिकॉर्ड डेट भी तय कर दी गई है. इसके शेयरों की परफॉर्मेंस पर नजर डाले तो इसने छप्‍परफाड़ रिटर्न दिया है. तो कब है रिकॉर्ड डेट, किसे मिलेगा फायदा, चेक करें डिटेल.

Mazagon Dock dividend Image Credit: Getty image

Mazagon Dock Dividend: डिफेंस सेक्‍टर की दिग्गज कंपनी Mazagon Dock Shipbuilders Ltd. ने अपने निवेशकों को बड़ा तोहफा दिया है. कंपनी के बोर्ड ने सोमवार को वित्त वर्ष 2025-26 के लिए शेयरधारकों को डिविडेंड देने का ऐलान किया. इसके लिए रिकॉर्ड डेट भी तय कर दी गई है. इसका फायदा उन्‍हीं शेयरधाकरों को मिलेगा जिनके पास एक तय तारीख तक कंपनी के शेयर होंगे.

कितना मिलेगा डिविडेंड?

मझगांव डॉक ने शेयरधारकों को ₹6 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड बांटने का फैसला किया है. कंपनी ने इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 4 नवंबर 2025 तय की है. यानी इस तारीख तक जिन निवेशकों के पास कंपनी के शेयर होंगे, उन्हें यह लाभ मिलेगा. डिविडेंड का भुगतान 26 नवंबर 2025 तक कर दिया जाएगा.

पहले भी दिया तोहफा

Mazagon Dock का यह डिविडेंड भुगतान लगभग ₹2.42 करोड़ का होगा. इससे पहले पिछले वित्तीय वर्ष में कंपनी ने ₹2.71 का फाइनल डिविडेंड और ₹3 का अंतरिम डिविडेंड पहले ही दिया था.

कैसा है वित्‍तीय प्रदर्शन?

वित्तीय प्रदर्शन की बात करें तो कंपनी ने बेहतर तिमाही परिणाम पेश किए हैं. Mazagon Dock के रेवेन्‍यू (Revenue) में 6.3% की बढ़ोतरी हुई है, जो ₹2,929.24 करोड़ पर पहुंच गया है, जबकि पिछले साल यह ₹2,756.83 करोड़ था. सबसे खास बात यह है कि कंपनी का नेट प्रॉफिट 28% बढ़कर ₹749.48 करोड़ हो गया, जो पिछले साल ₹585.08 करोड़ था. वहीं EBITDA 36% बढ़कर ₹694.66 करोड़ पहुंच गया है, और मार्जिन 18.5% से उछलकर 23.7% हो गया है.

यह भी पढ़ें: ये प्राइवेट इक्विटी फर्म ला रही IPO, सेबी ने दी हरी झंडी, प्री-आईपीओ राउंड से जुटा चुकी है 125 करोड़

दिया छप्‍परफाड़ रिटर्न

स्टॉक मार्केट में भी Mazagon Dock ने दम दिखाया है. सोमवार को कंपनी के शेयर NSE पर ₹2,809.90 प्रति शेयर पर बंद हुए, जो 0.16% की मामूली बढ़त है, जबकि बेंचमार्क निफ्टी 0.66% गिरा था. पिछले 12 महीनों में स्टॉक 40% चढ़ चुका है और इस साल अब तक 26.15% की बढ़त दे चुका है. इसने 3 साल में 811 फीसदी और 5 साल में 3207 फीसदी का धमाकेदार रिटर्न दिया है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.