Gold Rate Today: स्‍पॉट गोल्‍ड 4000 डॉलर प्रति औंस के नीचे फिसला, अमेरिका-चीन सुलह के आसार से घटी मांग, जानें रिटेल कीमत

लगातार नए रिकॉर्ड हाई बनाने वाले सोने की कीमत औंधे मुंह लुढ़क चुका है. अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर भी सोना बुरी तरह टूट गया है. स्‍पॉट गोल्‍ड की कीमत 4000 डॉलर से नीचे आ गई है. तो क्‍यों आई कीमतों में गिरावट, क्‍या है लेटेस्‍ट भाव, करें चेक.

सोने की कीमतों में तेजी Image Credit: Getty image

Gold rate today: सोने की रिकॉर्ड तोड़ रफ्तार पर ब्रेक लग गया है. अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोने के दाम $4,000 प्रति औंस के नीचे फिसल गए. स्‍पॉट गोल्‍ड की कीमतों में आई इस गिरावट की बड़ी वजह अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक तनाव कम होने के संकेत हैं. इससे निवेशकों का रुझान इस सुरक्षित निवेश यानी गोल्‍ड में कम हुआ है. मांग घटने से सोने की कीमतें नीचे आई है.

28 अक्‍टूबर को स्‍पॉट गोल्ड 0.85 फीसदी लुढ़ककर 3,972 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. इससे पहले सोमवार को ये 2.6% टूटकर 4,005.11 डॉलर प्रति औंस पर आ गया था. वहीं दिसंबर डिलीवरी वाले अमेरिकी गोल्ड फ्यूचर्स 2.9% गिरकर 4,019 डॉलर पर ट्रेड कर रहे थे.

रिटेल में कितनी है कीमत?

तनिष्‍क की वेबसाइट के मुताबिक 28 अक्‍टूबर को 24 कैरेट गोल्‍ड के भाव 123710 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किए गए. 27 अक्‍टूबर को भी इसकी कीमत यही थी, यानी रिटेल में कीमतें नहीं बदली है् हालांकि 25 अक्‍टूबर को ये 126050 रुपये प्रति 10 ग्राम थी, यानी तब के मुकाबले अभी रेट कम हुए है. इसी तरह 22 कैरेट गोल्‍ड के भाव आज 113400 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. इसके रेट में भी कोई बदलाव नहीं हुए.

Source: Tanishq

क्‍यों आई गिरावट?

जानकारों के मुताबिक सोने में यह गिरावट तकनीकी बिकवाली के साथ-साथ अमेरिका-चीन तनाव कम होने की वजह से भी आई है. अक्टूबर के पहले तीन हफ्तों में स्‍पॉट गोल्‍ड 3,800 से बढ़कर 4,400 डॉलर प्रति औंस तक पहुंचे थे, लेकिन अब करेक्‍शन देखा जा रहा है. 20 अक्टूबर को सोना 4,381.21 डॉलर प्रति औंस के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था, लेकिन उसके बाद पिछले हफ्ते इसमें 3.2% की गिरावट आई. अब जब दोनों देशों के बीच व्यापारिक समझौते की रूपरेखा तय हो गई है, निवेशकों का भरोसा थोड़ा लौटा है. उम्मीद है कि गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग इस पर आगे बातचीत करेंगे.

वहीं निवेशकों की बाजार की नजर बुधवार को होने वाली फेडरल रिजर्व की बैठक पर है, जहां 0.25% ब्याज दर कटौती की 97% संभावना जताई जा रही है. आमतौर पर ब्याज दरें घटने पर सोने की चमक बढ़ सकती है. सोना आने वाले समय में नए शिखर छू सकता है और 5,000 डॉलर प्रति औंस का स्तर भी छू सकता है.