इन 5 कारणों से टूटा बाजार, सेंसेक्स 400 अंकों से ज्यादा गिरा; इस वजह से निवेशक अलर्ट!

शेयर बाजार में फिलहाल मुनाफावसूली और एक्सपायरी वीक की अस्थिरता से दबाव बना हुआ है. सप्ताह की शुरुआत में बाजार में मजबूती की वजह रही अमेरिका-चीन के बीच तनाव में कमी और स्थिर घरेलू अर्निंग्स, लेकिन मंगलवार को निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया और शॉर्ट-टर्म मुनाफा बुक किया.

क्यों टूटा बाजार? Image Credit: Canva

Why Stock Market fall today: सप्ताह की मजबूत शुरुआत के बाद मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली. निवेशकों ने पिछले सत्र की बढ़त के बाद मुनाफावसूली शुरू कर दी, जिससे बाजार में कमजोरी का माहौल बन गया. सुबह 10:35 बजे के करीब Sensex 450 अंक यानी 0.5 फीसदी गिरकर 84,438.81 पर और Nifty 110 अंक यानी 0.43 फीसदी टूटकर 25,839.85 पर कारोबार कर रहा था. सप्ताह की शुरुआत में बाजार में मजबूती की वजह रही अमेरिका-चीन के बीच तनाव में कमी और स्थिर घरेलू अर्निंग्स, लेकिन मंगलवार को निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया और शॉर्ट-टर्म मुनाफा बुक किया. आइए इस गिरावट की वजह जानते हैं.

मुनाफावसूली से दबाव

पिछले सत्र की तेजी के बाद निवेशकों ने कई सेक्टरों में मुनाफा वसूला. बैंकिंग, फाइनेंशियल, रियल्टी, FMCG और आईटी सेक्टर में बिकवाली देखने को मिली, जिससे बाजार का मूड कमजोर हुआ.

एफआईआई की बिकवाली

विदेशी निवेशकों ने सोमवार को 55.58 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. एफआईआई की बिकवाली आमतौर पर बाजार सेंटिमेंट पर दबाव डालती है और घरेलू शेयरों में कमजोरी का माहौल बनाती है.

वोलैटिलिटी में इजाफा

इंडिया VIX (Volatility Index) में 5 फीसदी की बढ़ोतरी होकर यह 12.50 पर पहुंच गया, जो दर्शाता है कि ट्रेडर्स बाजार की दिशा को लेकर सतर्क हैं और उतार-चढ़ाव बढ़ सकता है.

मंथली एक्सपायरी का असर

मंगलवार को Nifty डेरिवेटिव्स कॉन्ट्रैक्ट्स की मासिक एक्सपायरी भी थी. एक्सपायरी वाले सत्रों में ट्रेडर्स अपनी पोजीशंस एडजस्ट करते हैं, जिससे बाजार में अस्थिरता बढ़ना आम बात है.

इसे भी पढ़ें- इन 3 स्टॉक्स पर विदेशी निवेशकों का बड़ा दांव, 18% तक की खरीदी हिस्सेदारी, शेयरों में आ रही तेजी!

कच्चे तेल में बढ़ोतरी

ग्लोबल मार्केट में ब्रेंट क्रूड ऑयल 0.05 फीसदी बढ़कर 65.65 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. तेल की कीमतों में बढ़ोतरी से घरेलू बाजार की धारणा पर असर पड़ता है, क्योंकि यह इंपोर्ट कॉस्ट और महंगाई को प्रभावित करता है.

इसे भी पढ़ें- भाव ₹100 से कम, अब सेना से मिले करोडों के ऑर्डर, शेयर बना रॉकेट; 65% डिस्काउंट पर कर रहा ट्रेड

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.