बढ़ेगा भारत का प्रीफैब्रिकेटेड स्ट्रक्चर मार्केट, जोरदार कमाई करा सकते हैं ये 3 स्टॉक्स, जानें- कैसी है इनकी सेहत
Prefab Structure Stocks: प्रीफैब्रिकेटेड स्ट्रक्चर से जुड़ी कुछ कंपनियां रियल एस्टेट और इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र से आने वाली मांग का फायदा उठा सकती हैं. आइए उन कंपनियों के शेयरों पर एक नजर डालें जिन्हें आप अपनी वॉचलिस्ट में जोड़ सकते हैं.
Prefab Structure Stocks: अगले कुछ वर्षों में भारतीय प्रीफैब्रिकेटेड स्ट्रक्चर मार्केट का साइज तेजी से बढ़ने की उम्मीद है. 2024 में भारत में प्रीफैब्रिकेटेड बिल्डिंग मार्केट की वैल्यू 8.2 अरब अमेरिकी डॉलर थी. IMARC समूह के अनुमान के अनुसार, 2025 से 2033 तक यह बाजार 7.2 फीसदी की कंपाउंडिंग एनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) से बढ़कर 15.3 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंच जाएगा. तेजी से बढ़ता शहरीकरण, इंफ्रास्ट्रक्चर का विस्तार और समय पर निर्माण की जरूरत, ये सभी बाजार के विस्तार को गति दे रहे हैं. प्रीफैब्रिकेटेड स्ट्रक्चर से जुड़ी कुछ कंपनियां रियल एस्टेट और इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र से आने वाली मांग का फायदा उठा सकती हैं. आइए उन कंपनियों के शेयरों पर एक नजर डालें जिन्हें आप अपनी वॉचलिस्ट में जोड़ सकते हैं.
ईपैक प्रीफैब टेक्नोलॉजीज
ईपैक प्रीफैब टेक्नोलॉजीज यह कंपनी एयरपोर्ट टर्मिनल, लॉजिस्टिक्स, कंस्ट्रक्शन, ऑटोमोबाइल, रेलवे, बिजली उत्पादन, अस्पताल और स्कूलों जैसे अलग-असग सेक्टर्स के लिए इंजीनियर्ड, फैब्रिकेटेड और प्रोजेक्ट-मैनेज्ड प्री-इंजीनियर्ड बिल्डिंग सॉल्यूशन में स्पेशलिटी रखती है. इसकी प्रोडक्ट रेंज में प्री-इंजीनियर्ड बिल्डिंग (पीईबी), मॉड्यूलर सॉल्यूशन, लाइट गेज स्टील फ्रेमिंग, इंसुलेटेड सैंडविच पैनल और प्रीफैब स्ट्रक्चर शामिल हैं.
वित्तीय प्रदर्शन
वित्तीय मोर्चे पर, ईपैक प्रीफैब टेक्नोलॉजीज ने वित्त वर्ष 26 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर 2025) के लिए असाधारण वित्तीय परिणाम जारी किए. कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट डबल से भी अधिक बढ़कर, साल-दर-साल 104 फीसदी बढ़कर 294.7 मिलियन रुपये हो गया, जबकि वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही में यह 144.2 मिलियन रुपये था. ऑपरेशनल रेवेन्यू इस तिमाही में साल-दर-साल 61.9 फीसदी बढ़कर 4,339.3 मिलियन रुपये हो गया, जो एक साल पहले 2,680 मिलियन रुपये था.
अक्टूबर 2025 में कंपनी ने महाराष्ट्र बेस्ड एक ग्लास फैक्टरी के लिए प्री-इंजीनियर्ड स्टील बिल्डिंग की सप्लई के लिए अवादा वेंचर्स से 1,300 मिलियन रुपये का कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया. 30 सितंबर 2025 तक कंपनी की ऑर्डर बुक 6,556 मिलियन रुपये के मजबूत स्तर पर रही, जिससे भविष्य की तिमाहियों के लिए संभावनाएं बनीं हैं.
इसके अतिरिक्त, कंपनी आंध्र प्रदेश स्थित अपने मम्बट्टू प्लांट में प्री-इंजीनियर्ड स्टील बिल्डिंग के प्रोडक्शन की संख्या बढ़ा रही है. वित्त वर्ष 26 की चौथी तिमाही के अंत तक इस प्रोजेक्ट के पूरे होने का अनुमान है.
मंगलवार 28 अक्तूबर को ईपैक प्रीफैब टेक्नोलॉजीज के शेयर 272.73 रुपये पर ट्रेड हो रहे थे. पिछले एक महीने में इस शेयर की कीमत में फीसदी से अधिक की तेजी आई है.
इंटरआर्क बिल्डिंग सॉल्यूशंस
इंटरआर्क बिल्डिंग सॉल्यूशंस भारत में एक लीडिंग टर्नकी प्री-इंजीनियर्ड मेटल कंस्ट्रक्शन सॉल्यूशन कंपनी है. इसके पास प्री-इंजीनियर्ड मेटल बिल्डिंग्स के लिए डिजाइन और इंजीनियरिंग, कंस्ट्रक्शन, सप्लाई और प्रोजेक्ट एग्जीक्यूशन क्षमताओं के लिए एग्जीक्यूशन फैसिलिटी हैं.
एचयूएल, इंडोस्पेस, जेएसडब्ल्यू, ग्रासिम, टाटा, गोदरेज एंड बॉयस, एशियन पेंट्स, लोगोस, ईएसआर, एमजी मोटर्स, किआ मोटर्स, आईटीसी, सिएट, पेप्सिको, पार्ले, कार्ल्सबर्ग और अन्य कंपनियां उन कंपनियों में शामिल हैं जिनके साथ इंटरआर्क बिल्डिंग सॉल्यूशंस ने कोलैबरेट किया है.
वित्तीय प्रदर्शन
वित्तीय मोर्चे पर वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में कंपनी ने 3,810 मिलियन रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया, जो वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही के 3,030 मिलियन रुपये से 25.5 फीसदी अधिक है. कंपनी ने 280 मिलियन रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के 200 मिलियन रुपये से 40 फीसदी अधिक है.
जुलाई 2025 तक, इंटरआर्क बिल्डिंग सॉल्यूशंस के पास लगभग 16.95 अरब रुपये की ऑर्डर बुक है, जो उसके वित्त वर्ष 25 के रेवेन्यू का लगभग 1.2 गुना है. मंगलवार 28 अक्तूबर को इसके शेयर 2,057 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं. इस स्टॉक ने पिछले 6 महीने में 25 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है.
एवरेस्ट इंडस्ट्रीज
एवरेस्ट इंडस्ट्रीज अपने प्री-इंजीनियर्ड बिल्डिंग्स (PEB) डिवीजन के जरिए प्रीफैब ऑपरेशन करती है. कंपनी इंडस्ट्रियल फैसिलिटी, गोदामों, कमर्शियल और आवासीय भवनों सहित अलग-अलग मार्केट सेगमेंट के लिए प्री-इंजीनियर्ड स्टील बिल्डिंग्स का डिजाइन, कंस्ट्रक्शन, सप्लाई और इंस्टॉलेशन करती है. प्रीफैब बिल्डिंग सॉल्यूशन कस्टम-डिजाइन किए गए लागत-प्रभावी हैं और कंस्ट्रक्शन समय को कम करने, लागत कम करने और हाई क्वालिटी और फ्लेक्सिबिलिटी सुनिश्चित करने पर केंद्रित हैं.
कंपनी के चेयरमैन अनंत तलौलीकर ने कहा है कि पीईबी डिवीजन ने हाल के वर्षों में वित्त वर्ष 24-25 के लिए अपने सबसे बेहतरीन प्रदर्शन में से एक किया है, जो बाजार की बेहतर प्रतिक्रिया और एग्जीक्यूशन को दर्शाता है.
आगे चलकर, इंफ्रास्ट्रक्चर और कंस्ट्रक्शन सेक्टर में तेजी को देखते हुए, कंपनी में पीईबी डिवीजन के जरिए मजबूत ग्रोथ देखने की उम्मीद है. मंगलवार 29 अक्टूबर को एवरेस्ट इंडस्ट्रीज के शेयर 622.90 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. इस स्टॉक ने पिछले 6 महीने में 20 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
टाटा ट्रस्ट्स से मेहली मिस्त्री बाहर! तीन ट्रस्टियों ने फिर से नियुक्ति के खिलाफ की वोटिंग: रिपोर्ट
Latest Stories
तेल, रिटेल और टेलीकॉम के ट्रिपल इंजन से नई उड़ान को तैयार रिलायंस इंडस्ट्रीज, 20% अपसाइड भागेगा शेयर
मुकुल अग्रवाल का नया दांव, इन 10 शेयरों में ली फ्रेश इंट्री, 3 महीने में ₹1,000 करोड़ बढ़ी पोर्टफोलियो की वैल्यू
चीते की चाल से भाग रहा ये शेयर, अब आया बड़ा अपडेट, लंबी अवधि में रिटर्न दे कर चुका कमाल!
